'अगर फडणवीस को CM बने, तो महाराष्ट्र का विकास तेज होगा', बीजेपी विधायक का बयान

Maharashtra Politics: मुंबई में आज (4दिसंबर) बीजेपी विधायक दल की बैठक की जाएगी. जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Maharashtra News: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व में महायुति गठबंधन की जीत के बावजूद राज्य में अब तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, बुधवार को मुंबई में होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इस पर बीजेपी विधायक राजेश पाडवी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जो भी निर्णय लेंगे, उस पर बुधवार को मुहर लग जाएगी.

"देवेंद्र फडणवीस का मार्गदर्शन हमारे लिए महत्वपूर्ण"

राजेश पाडवी ने कहा कि वह चाहते हैं कि युवा नेतृत्व को आगे लाया जाए. उन्होंने कहा, "बुधवार को विधायक दल की बैठक में हमारे वरिष्ठ नेता जो भी निर्णय लेंगे, उस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. जहां तक मेरी बात है, मैं चाहता हूं कि युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाया जाए, जैसा कि देवेंद्र फडणवीस ने हमें हमेशा मार्गदर्शन दिया है." पाडवी ने आगे कहा कि फडणवीस के नेतृत्व में पार्टी पहले चुनाव में जीत चुकी है और उनका साथ लेकर चलने का तरीका बहुत प्रभावी है.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जाती है, तो महाराष्ट्र का विकास और योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से होगा. पाडवी ने फडणवीस की छवि को सकारात्मक बताते हुए कहा, "उनका अनुभव और मार्गदर्शन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हमें पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में महाराष्ट्र में और भी बेहतरीन योजनाएं लागू की जाएंगी."

बांग्लादेश में हिंसा पर भी बोले बीजेपी विधायक

इसके साथ ही, राजेश पाडवी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी का जो भी रुख होगा, हम उसी के अनुसार काम करेंगे."

अंतिम निर्णय का पालन करेंगे बीजेपी विधायक

राजेश पाडवी ने यह भी कहा कि बीजेपी में नेतृत्व का निर्णय जो भी होगा, पार्टी के सभी सदस्य उस फैसले का पालन करेंगे. "प्रधानमंत्री मोदी ने भी युवाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश की है, लोकसभा चुनाव में कई युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था. हम अपने दल में जो नेतृत्व तय करेगा, हम उस निर्णय को पूरी तरह से समर्थन देंगे."

calender
04 December 2024, 07:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो