Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस बीच राज्य में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच राज्य भाजपा के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने आज यानी सोमवार को एक आरोप से हलचल मचा दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में मुस्लिम आबादी बढ़ रही है और आदिवासी आबादी घट रही है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में मुस्लिम आबादी बढ़ने का कारण घुसपैठ है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, 'मैंने घुसपैठियों के खिलाफ आग जलाई. भगवान हनुमान ने भी लंका में आग लगाई थी. हमें घुसपैठियों के खिलाफ आग जलानी है और झारखंड को स्वर्णभूमि बनाना है. संथाल परगना में आदिवासी आबादी घट रही है और मुस्लिम आबादी बढ़ रही है.'
हिमंत बिस्वा सरमा ने आशंका जताई कि अगर घुसपैठ नहीं हो रही है, तो मुस्लिम जनसंख्या में वृद्धि का क्या कारण है? उन्होंने कहा, 'हर मुसलमान घुसपैठिया नहीं है, लेकिन हर 5 साल में उनकी संख्या कैसे बढ़ रही है? क्या हर परिवार 10-12 बच्चे पैदा कर रहा है? अगर ऐसा नहीं है, तो निश्चित रूप से बाहर से लोग आ रहे हैं. यह तो साधारण गणित है. हम चुनाव जीतेंगे, लेकिन हमारी प्राथमिकता संथाल परगना से घुसपैठियों को बाहर निकालना और महिलाओं को न्याय दिलाना है.'
सरमा ने यह भी कहा कि झारखंड की भाजपा सरकार संथाल परगना में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करेगी. उन्होंने एएनआई से कहा, 'कल आपने झारखंड सरकार का एक पत्र देखा होगा, जिसमें लिखा था कि मदरसों में घुसपैठियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उनके लिए आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं. कई मुद्दे सामने आ रहे हैं, और हमें विश्वास है कि इन चुनावों के बाद भाजपा की सरकार बनेगी और हम संथाल परगना में एनआरसी लागू करेंगे.'
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होगा - 13 नवंबर और 20 नवंबर को. पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 सीटें जीती थीं, भाजपा ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं. First Updated : Monday, 28 October 2024