'एक रहोगे तो सेफ रहोगे', PM मोदी ने कांग्रेस-JMM गठबंधन पर ओबीसी को बांटने का लगाया आरोप

PM Modi: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस बीच रविवार को बोकारो में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने आरोप लगाया कि यह गठबंधन ओबीसी को विभाजित करने की कोशिश कर रहा है.

Amit Kumar
Amit Kumar

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के बोकारो में एक चुनावी रैली को संबोधित किया.  इस दौरान उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस के गठबंधन पर तीखा हमला बोला. मोदी ने आरोप लगाया कि यह गठबंधन ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) को आपस में विभाजित करने की कोशिश कर रहा है. पीएम ने कहा, 'कांग्रेस और जेएमएम की साजिशों से बचकर रहना चाहिए. ये लोग सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता के बाद से ही एससी (आदिवासी), एसटी (अनुसूचित जाति) और ओबीसी की एकता का विरोध किया है. जब तक ये वर्ग आपस में एकजुट नहीं थे, कांग्रेस सत्ता में बनी रही और देश को लूटा.'

ओबीसी की उपजातियों में विभाजन की कोशिश

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि छोटानागपुर क्षेत्र में 125 से ज्यादा ओबीसी उपजातियां हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम इन उपजातियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे ओबीसी की एकता कमजोर हो जाए. मोदी ने लोगों से अपील की कि वे एकजुट रहें, क्योंकि 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे'. 

अमित शाह का JMM गठबंधन पर आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के एक दिन बाद आया, जिसमें उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम ) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए 'लाल कालीन बिछाने' का आरोप लगाया था. पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'जेएमएम नीत गठबंधन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए झारखंड में रास्ता खोल दिया है.

 ये घुसपैठिए आदिवासियों की जमीन और युवाओं के रोजगार छीनते हैं और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होते हैं। अगर भाजपा की सरकार आती है, तो हम इन घुसपैठियों को देश से बाहर करेंगे और एक भी घुसपैठी को सीमा पार नहीं करने देंगे.'

UCC को लेकर क्या बोले शाह?

अमित शाह ने कांग्रेस और जेएमएम पर यह भी आरोप लगाया कि वे यह झूठ फैला रहे हैं कि समान नागरिक संहिता (UCC) आदिवासी अधिकारों पर खतरा डालेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा आदिवासियों को UCC के दायरे से बाहर रखेगी. 

झारखंड विधानसभा चुनाव 

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होने हैं, जो 13 और 20 नवंबर को होंगे.2019 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने 30 सीटें जीती थीं, भाजपा ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, 2014 में भाजपा ने 37 सीटें जीती थीं, झामुमो ने 19 और कांग्रेस ने केवल 6 सीटें जीती थीं. 

calender
10 November 2024, 04:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो