'अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा', बीजेपी सांसद का विवादित बयान

Pradeep Singh Controversial Statement: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' के दौरान बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर अररिया में रहना है, तो लोगों को हिंदू बनना होगा. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

JBT Desk
JBT Desk

Pradeep Singh Controversial Statement: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' के दौरान बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर अररिया में रहना है, तो लोगों को हिंदू बनना होगा. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

अररिया आरएस में 21 अक्टूबर को आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा, "जब बेटा-बेटी की शादी करनी हो, तो अपनी जाति और परिवार देख लीजिए. लेकिन जब हिंदुओं की एकजुटता की बात हो, तो पहले हिंदू बनिए." उन्होंने यह भी कहा कि खुद को हिंदू बोलने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए.

विरोध प्रदर्शन

सांसद के इस बयान के खिलाफ लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. मुद्दा संस्था के संस्थापक फैसल जावेद यासीन ने कहा कि यह बयान निंदनीय है. उन्होंने कहा कि अररिया में रहना है तो सामाजिक सद्भाव कायम रखना होगा. मंगलवार (22 अक्टूबर) को फैसल जावेद यासीन की अगुवाई में कुछ युवाओं ने अररिया में प्रदर्शन करते हुए सांसद से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

सांसद प्रदीप सिंह के बयान पर लोग सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना कर रहे हैं. बीजेपी के कुछ समर्थकों का कहना है कि यह बयान हिंदुओं को एकजुट होने के लिए कहा गया है, जबकि विरोधी दलों ने इसे समाज में भाईचारा बिगाड़ने की साजिश करार दिया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस यात्रा को पार्टी का कार्यक्रम नहीं बताया है, लेकिन सांसद प्रदीप सिंह के बयान ने बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है.

calender
22 October 2024, 03:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो