उत्तर प्रदेश के मेरठ में 3 दिन पहले एक नाले में 8 साल के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया था. यह बच्चा करीब 11 दिन पहले घर से लापता हो गया था. बच्चे का शव मंगलवार शाम को उसके घर के पास एक नाले में मिला. शव मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समझाकर उन्हें हटा दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
अब पुलिस ने इस हत्या का खुलासा कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली थी, जिसमें आरोपी बाइक पर डिलीवरी बैग में बच्चे का शव ले जाते हुए दिखाई दे रहा था. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी.
आरोपी अंकित जैन, जो एक डिलीवरी कंपनी में काम करता था, बच्चे के शव को डिलीवरी बैग में डालकर बाइक पर ले जा रहा था. फुटेज में उसकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही थीं. अंकित ने बाद में बच्चे के शव को नाले में फेंक दिया था.
पूछताछ में आरोपी अंकित ने बताया कि 28 दिसंबर को बच्चे लकी ने उससे पैसे मांगे, और जब अंकित ने उसे थप्पड़ मारा, तो बच्चा रोने लगा. गुस्से में आकर अंकित ने बच्चे का मुंह दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया और मर गया. इसके बाद अंकित ने शव को डिलीवरी बैग में भरकर नाले में फेंक दिया.
पुलिस ने बताया कि अंकित जैन का पहले से ही आपराधिक इतिहास था. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, चोरी और डकैती जैसे कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने 10 जनवरी को एक मुखबिर की सूचना पर अंकित को गिरफ्तार किया, और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि 28 दिसंबर को लापता हुए बच्चे का शव कुछ दिन बाद नाले में मिला था. मामले की जांच के लिए पुलिस ने दो टीमें बनाई थी, जिनकी मदद से आरोपी अंकित को पकड़ा गया. First Updated : Saturday, 11 January 2025