'हिरणी के जैसी...' रमेश बिधूड़ी ने आतिशी का जिक्र करके दिया एक और विवादित बयान

Ramesh Bidhuri News: दिल्ली की कालकाजी सीट से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री आतिशी की तुलना हिरणी से की है. उनके विवादित बयान को आम आदमी पार्टी (आप) पहले से ही मुद्दा बना रही है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दिल्ली की कालकाजी सीट से भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी की तरह घूम रही हैं.

रमेश बिधूड़ी ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल शीशमहल में रहते हैं और 2 करोड़ रुपये की कार चलाते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने शीला दीक्षित को जेल भेजने की बजाय सोनिया गांधी के पास जाकर बैठ गए. बिधूड़ी ने यह भी दावा किया कि केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के 8 करोड़ रुपये हजम कर गए.

पहले भी दे चूके है विवादित बयान

इससे पहले, 5 जनवरी को बिधूड़ी ने भाजपा की परिवर्तन रैली में आतिशी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्होंने अपना नाम बदल लिया है और मार्लेना से सिंह बन गई हैं. उसी दिन, उन्होंने प्रियंका गांधी पर भी बयान दिया था कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बनवाई हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा. हालांकि, बाद में बिधूड़ी ने इस बयान के लिए माफी मांग ली थी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ी थीं आतिशी

6 जनवरी को आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ी थीं. उन्होंने कहा, "रमेश बिधूड़ी मेरे 80 साल के पिता को गालियाँ दे रहे हैं. क्या आप चुनाव के लिए इतनी घटिया राजनीति करेंगे? मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारी राजनीति इतनी गिर सकती है." आतिशी ने कहा, "मेरे पिता ने पूरी जिंदगी बच्चों को पढ़ाया है और अब वे 80 साल के हो चुके हैं. अब वे बिना सहारे चल भी नहीं सकते, और बिधूड़ी ने अब एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियाँ देना शुरू कर दिया है."

अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज

इस पर AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने X पर कहा कि भाजपा के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं. वे दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री को गालियां दे रहे हैं. दिल्ली की जनता इस अपमान को सहन नहीं करेगी.

पवन खेड़ा ने जताया था ऐतराज

प्रियंका गांधी पर बिधूड़ी के बयान को लेकर पवन खेड़ा ने ऐतराज जताया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह सिर्फ इस घटिया आदमी की मानसिकता नहीं है, बल्कि यह उसके मालिकों की असलियत भी दिखाता है." प्रियंका गांधी ने बिधूड़ी के बयान को बेहूदा बताया और कहा कि हमें ऐसी फिजूल की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

calender
15 January 2025, 04:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो