'दंगाइयों से होगी नुकसान की भरपाई', नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस की चेतावनी

नागपुर हिंसा मामले में अब तक 109 दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 18 नाबालिग हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि दंगाइयों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को नागपुर हिंसा मामले में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी नागपुर यात्रा को हिंसा से कोई असर नहीं होगा. सीएम ने हिंसा में शामिल दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया और कहा कि अब तक 109 दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 18 नाबालिग भी शामिल हैं. दंगाइयों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि सोशल मीडिया पर हिंसा भड़काने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही दंगे भड़काने वाले पॉडकास्ट की भी जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी कहा कि जिन लोगों की संपत्तियों को हिंसा के दौरान नुकसान हुआ है, उन्हें अगले तीन से चार दिनों में मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा, दंगाइयों से नुकसान की वसूली की जाएगी और उनकी संपत्तियां जब्त कर बेची जाएंगी.

पुलिस पर हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस पर हमले करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों पर भी पत्थर फेंके गए, लेकिन छेड़छाड़ की घटनाओं को झूठा बताया. मुख्यमंत्री ने हिंसा को खुफिया विफलता मानने से इनकार किया और कहा कि इस मामले में कोई राजनीतिक पहलू नहीं है. वे इसे लेकर जांच कर रहे हैं.

नागपुर हिंसा का कारण: अफवाह

17 मार्च को नागपुर में हुई हिंसा के पीछे अफवाह का हाथ था. अफवाह के अनुसार, विहिप के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पवित्र आयतें लिखी एक चादर को जलाया गया था, जिसके कारण पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं. इस हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हुए थे, और 17 आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

calender
22 March 2025, 03:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो