'सौरभ को मारने की साजिश में मुस्कान का परिवार भी शामिल', परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में अब तक के सबसे चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. मृतक सौरभ के परिजनों ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल पर आरोप तो लगाए ही, साथ ही दावा किया है कि इस हत्याकांड में मुस्कान का पूरा परिवार शामिल था. सौरभ के भाई संजय ने यह आरोप लगाया कि मुस्कान और उसके परिवार ने सौरभ के लंदन से भेजे गए पैसों को हड़पने के लिए साजिश रची थी और अंत में उसे मार डाला.

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में लगातार नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. मृतक के परिजनों ने सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें सौरभ के लंदन से कमाए हुए पैसों को हड़पने की साजिश का आरोप है. सौरभ के भाई संजय ने इस हत्याकांड में मुस्कान, उसके प्रेमी साहिल और उनके परिवार के शामिल होने का दावा किया है.
संजय ने आरोप लगाया कि मुस्कान और उसके परिवार ने सौरभ के लंदन से भेजे गए पैसों को अपने फिजूलखर्ची में उड़ा दिया था. वह कहते हैं कि मुस्कान ने अपने परिवार के साथ मिलकर सौरभ के पैसे का दुरुपयोग किया और उसे अपनी अय्याशी में खर्च कर दिया. संजय के अनुसार, जब सौरभ ने पैसे की मांग की, तो पता चला कि सारे पैसे खर्च हो गए हैं, जिससे तनाव बढ़ा और सौरभ को जान से मारने की साजिश रची गई.
मुस्कान और परिवार ने लाश ठिकाने लगाने की कोशिश की
संजय ने यह भी आरोप लगाया कि मुस्कान और उसके परिवार ने सौरभ की लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की थी, लेकिन मजदूरों ने पुलिस को सूचना दे दी थी, जिससे यह साजिश नाकाम हो गई. इसके बाद मुस्कान और साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पुलिस की जांच में नए खुलासे
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि सौरभ के पास करीब 6 लाख रुपये थे, जिनमें से 1 लाख रुपये मुस्कान के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे. इसके अलावा मुस्कान की मां के अकाउंट में भी पैसे भेजे गए थे. पुलिस इन पैसों के इस्तेमाल और उनके स्रोत की जांच कर रही है.
सामाजिक संगठनों का प्रदर्शन और सजा की मांग
इस मामले के बाद दिल्ली से कुछ सामाजिक संगठनों ने 'हत्यारों' को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए पोस्टर्स के साथ प्रदर्शन किया है. सौरभ के परिवार वाले भी अपनी मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं. वकीलों ने पहले ही मुस्कान और साहिल को कोर्ट में पेशी के दौरान पीट दिया था, जिससे मामला और गरमा गया है.