'RSS की ड्रेस में नीतीश कुमार', बिहार में किसने लगाए सीएम के ये पोस्टर, आरजेडी ने क्या कहा?

यह पोस्टर आरजेडी नेता आरिफ जिलानी ने पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी के आवास के सामने लगाया था. एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में आरजेडी ने बिहार के सीएम को धोखेबाज कुमार बताते हुए उनकी तस्वीर को फोटोशॉप करके उन्हें आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में दिखाया गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार पर एक नए पोस्टर में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने वक्फ संशोधन विधेयक पर उनके रुख की आलोचना की. पोस्टर में उनकी तुलना गिरगिट से भी की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि कुमार ने सरीसृप से भी तेजी से अपने रंगबदले हैं.  पोस्टर में नीतीश कुमार को नमाज अदा करते समय मुस्लिमों द्वारा पहनी जाने वाली टोपी पहने दिखाया गया है. इसमें कहा गया है कि जेडीयू ने "इफ्तार" की आड़ में समुदाय को धोखा दिया है. पोस्टर में आरजेडी ने नारा दिया है कि बिहार की जनता अब उन्हें सबक सिखाएगी. 

राबड़ी देवी के आवास पर लगाया पोस्टर

यह पोस्टर आरजेडी नेता आरिफ जिलानी ने पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी के आवास के सामने लगाया था. एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में आरजेडी ने बिहार के सीएम को धोखेबाज कुमार बताते हुए उनकी तस्वीर को फोटोशॉप करके उन्हें आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में दिखाया गया है. ये पोस्टर वक्फ संशोधन विधेयक (2025) के राज्यसभा और लोकसभा में पारित होने के बाद लगाए गए हैं. विधेयक को उच्च सदन में 128 मतों से और निचले सदन में 288 मतों से पारित किया गया. 

शाह नवाज मलिक ने छोड़ी जेडीयू

इससे पहले जेडीयू अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव शाह नवाज मलिक ने वक्फ विधेयक को लेकर पार्टी के रुख के चलते पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे में लिखा है, "हमारे जैसे लाखों भारतीय मुसलमानों को अटूट विश्वास था कि आप विशुद्ध धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के ध्वजवाहक हैं. लेकिन अब यह विश्वास टूट चुका है. वक्फ विधेयक संशोधन अधिनियम 2024 के संबंध में जेडीयू के रुख से हमारे जैसे लाखों समर्पित भारतीय मुसलमान और कार्यकर्ता गहरे सदमे में हैं." 

एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र की अन्य सहयोगी पार्टियों की तरह जेडीयू ने भी संसद में इस विवादास्पद विधेयक का समर्थन किया. बिहार के सीएम के एक प्रमुख सहयोगी ने कहा कि वक्फ विधेयक के लिए पार्टी के समर्थन को लेकर "कोई भ्रम" नहीं है. 

calender
04 April 2025, 03:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag