'अधिकारी चला रहे बिहार', तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले राजनीतिक पार्टियों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. शुक्रवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अब 'डीके टैक्स' वसूली हो रही है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दिल्ली और बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. दिल्ली में चुनाव प्रचार चल रहा है, जबकि बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी हो रही है, जो इस साल के अंत में होंगे. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 'प्रगति यात्रा' के जरिए जनता से सीधे संपर्क कर रहे हैं. यह यात्रा बिहार के अलग-अलग जिलों से गुजर रही है. वहीं, आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर आरोप लगाया कि बिहार में रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा सरकार चलाई जा रही है.

तेजस्वी यादव ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि बिहार में 'डीके टैक्स' सिस्टम चल रहा है. उनका आरोप था कि राज्य में वसूली हो रही है और रिटायर्ड अधिकारी ही बिहार की सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2018 के बाद बिहार में डीजीपी और मुख्य सचिव जैसे पद अब केवल दिखावे के लिए रह गए हैं, जिनका कोई वास्तविक काम नहीं है. हालांकि, तेजस्वी यादव ने 'डीके टैक्स' के बारे में बात की, लेकिन उस अधिकारी का नाम नहीं लिया.

बिहार में आरसीपी Tax के बाद अब DK टैक्स वसूला जा रहा

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में न तो डीजीपी की सुनवाई हो रही है और न ही मुख्य सचिव की. मुख्यमंत्री कहीं भी जाते हैं तो उन्हें बुलाया भी नहीं जाता है. रिटायर्ड अधिकारी ही सारे काम संभाल रहे हैं. तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में वसूली, अधिकारियों की हेरा-फेरी और ट्रांसफर हो रहे हैं. जो सक्षम अधिकारी हैं, चाहे वो आईएएस हों या आईपीएस, उन्हें बेकार पदों पर डाल दिया गया है. तेजस्वी का कहना था कि उनकी बात नहीं मानी जाती और इसके कारण कार्रवाई की जाती है.

तेजस्वी का नीतीश सरकार पर आरोप

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के राज पर भी सवाल उठाए और कहा कि बिहार में 'डीके टैक्स' हो रहा है. पहले विपक्षी नेता आरसीपी टैक्स की बात करते थे, जो कि नीतीश कुमार के करीबी रहे थे. अब तेजस्वी यादव ने 'डीके टैक्स' की बात शुरू की है. कहा जा रहा है कि उनका इशारा बिहार के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार की ओर हो सकता है, जो नीतीश कुमार के पसंदीदा माने जाते हैं और अक्सर उनके साथ देखे जाते हैं.

बिहार में अधिकारियों का राज

यह पहला मौका नहीं है जब तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर इस तरह का हमला बोला है. पहले भी शिक्षा विभाग में भर्ती में धांधली के आरोप लगाकर उन्होंने अधिकारियों द्वारा सरकार चलाने की बात की थी. अब बीपीएससी के छात्र आंदोलन कर रहे हैं, और तेजस्वी यादव सरकार को घेरने में पीछे नहीं हट रहे हैं.

calender
10 January 2025, 08:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो