'हमारी अधूरी कहानी', सुसाइड से पहले शख्स ने फेसबुक पर शेयर की लास्ट पोस्ट, इस लवस्टोरी को पढ़ छलक आएंगे आंसू

Barabanki Suicide: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 25 वर्षीय सुधीर कुमार ने आत्महत्या से पहले एक फेसबुक पोस्ट लिखकर अपनी प्रेमिका और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. पोस्ट में उन्होंने अपनी चार साल पुरानी प्रेम कहानी, कोर्ट मैरिज, और शादी के सर्टिफिकेट साझा किए. यह घटना रिश्तों पर समाज की मानसिकता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के मुद्दों को उजागर करती है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Barabanki Suicide: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक 25 वर्षीय युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतक सुधीर कुमार ने आत्महत्या से पहले "हमारी अधूरी कहानी" शीर्षक से एक भावुक फेसबुक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने अपनी प्रेमिका और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस घटना ने सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

सुधीर ने अपनी पोस्ट में कोर्ट मैरिज और शादी के सर्टिफिकेट की तस्वीरें साझा कीं और अपनी चार साल पुरानी प्रेम कहानी का जिक्र किया. यह कहानी समाज में रिश्तों के प्रति मानसिकता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के मुद्दों पर सवाल खड़े करती है.

कोर्ट मैरिज और चार साल का रिश्ता

सुधीर कुमार ने अपनी फेसबुक पोस्ट में बताया कि वह कोमल नाम की युवती से चार साल से रिलेशनशिप में था. करीब छह महीने पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी. सुधीर ने आरोप लगाया कि कोमल का परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर सका और उन्हें लगातार परेशान कर रहा था.

रूममेट और भाई का बदला रुख

सुधीर ने लिखा कि कोमल का भाई आयुष, जो उसका रूममेट भी था, शुरुआत में उनके रिश्ते के पक्ष में था. लेकिन बाद में, कोमल के परिवार के दबाव के चलते उसने भी इस रिश्ते का विरोध करना शुरू कर दिया.

आखिरी पोस्ट में दर्द भरे आरोप

सुधीर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कोमल ने उसे बार-बार आश्वासन दिया था कि वह उसके साथ रहना चाहती है. कोमल के कहने पर ही दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. हालांकि, शादी की बात कोमल ने जब अपने परिवार को बताई, तब से दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई.

परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

सुधीर ने अपने नोट में आरोप लगाया कि कोमल, उसकी मां और उसके भाई ने उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया. उन्होंने लिखा, "फिर कोमल ने अपने परिवार को कोर्ट मैरिज के बारे में बताया. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, लेकिन हमने बात करना बंद कर दिया."

पुलिस जांच जारी

सुधीर का शव गुरुवार सुबह उसके घर के पास एक पेड़ से लटका मिला. सुधीर के भाई ने बताया कि कोमल के परिवार ने उसे तलाक के लिए राजी होने का दबाव बनाया. हालांकि, सुधीर ने स्पष्ट कर दिया था कि वह तभी तलाक देगा जब कोमल खुद उसे इसके लिए कहेगी. पुलिस अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सुधीर के परिवार की शिकायत के आधार पर मामले की जांच जारी है.

calender
09 January 2025, 07:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो