'चक्कर ही काट रहा है हमारा धुआं , तुम भी चिट्ठी लिख लो', मरियम नवाज के बयान पर CM मान ने कसा तंज

Punjab News: लाहौर विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बन गए है. इसके लिए पाकिस्तान के पंजाब के मुख्यमंत्री मरियम नवाज भारत को जिम्मेदार ठहरा रही हैं. पंजाब के सीएम भगवंत मान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो मरियम नवाज के इस बयान पर तंज कसते नजर आ रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Punjab News: अब भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी वायु प्रदूषण के लिए पंजाब की पराली को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. हाल ही में लाहौर विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बन गया जिसके बाद पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया.

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बातों बातों में मरियम नवाज का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. सीएम मान ने मजाक में कहा कि हमारा धुआं चक्कर काट रहा है. 

पंजाब को जिम्मेदार ठहरना सही नहीं

पंजाब यूनिवर्सिटी में चल रहे पंजाब विजन 2047 में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हर बात के लिए भारत के पंजाब को जिम्मेदार ठहरना सही नहीं है. सीएम मान ने कहा कि मरियम नवाज शरीफ की बेटी कह रही है कि वह मुझे चिट्ठी लिखेगी. वो कह रही है कि हमारा दुआ लाहौर जाता है. इधर दिल्ली वाले कहते हैं कि हमारा दुआ दिल्ली जा रहा है. मैंने कहा कि हमारा दुआ चक्कर काट रहा है. जो भी आता है हमें कहने लग जाता है. 

मरियम नवाज पर कसा तंज

पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज पर तंज कसते हुए सीएम मान ने कहा कि मरियम तुम भी चिट्ठी लिख लो. उन्होंने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम का नाम लिए बगैर कहा पहले एक पाकिस्तान वाली से दुखी रहे हैं तू भी दुखी कर ले.

calender
13 November 2024, 07:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो