तुम्हारा पाकिस्तान नहीं है, तुम हलाला की औलाद हो..., दिल्ली वालों पर हुई बहस और कैब ड्राइवर ने रास्ते में ही उतार दिया

Delhi News: इंटरनेट पर चौंकाने वाला वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो राजधानी दिल्ली का है. वायरल हो रहे वीडियो में एक उबर कैब ड्राइवर एक  शख्स और उसकी गर्लफ्रेंड पर भड़कता दिखाई दे रहा है. वह पैसेंजर्स से कहता है यह तुम्हारा पाकिस्तान नहीं है. ये हिंदुस्तान है. तुम हलाला की औलाद हो. ड्राइवर ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि पीछे बैठे लोग दिल्ली की इन्सल्ट कर रहे थे.

calender

Delhi News: सोशल मीडिया पर आए दिन अक्सर कई हैरान कर देने वाले वीडियो बड़ी तेजी से वायरल होते रहते हैं. इस बीच इंटरनेट पर एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो राजधानी दिल्ली का है. वायरल हो रहे वीडियो में एक उबर कैब ड्राइवर एक  शख्स और उसकी गर्लफ्रेंड पर भड़कता दिखाई दे रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कैब ड्राइवर का आरोप है कि शख्स और उसके साथ बैठी युवती ने दिल्ली वालों का अपमान किया. इसी को लेकर बहस हुई और ड्राइवर ने पहले उन्हें ऐसा करने से रोका और बाद में सड़क पर उतार दिया. 

वीडियो हो रहा वायरल 

इस बीच आरोप लगाने वाली लड़की ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था लेकिन बाद में उसने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट को बंद कर दिया. वीडियो को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि पीछे बैठा शख्स पाकिस्तानी नागरिक था और उसके साथ बैठी लड़की उसकी हिंदुस्तानी प्रेमिका थी. 

लड़की की पोस्ट से पता चलता है कि  यह घटना बीते दिन शुक्रवार की है. कात्यायिनी पंत नाम की लड़की ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में इस घटना के बारे में अपना पक्ष रखा था. हालांकि, वीडियो सामने आने और ट्रोल किए जाने के बाद उसने अपना इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर अकाउंटर बंद कर दिया है. इस बीच यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कात्यायिनी और ऊबर ड्राइवर की बहस हो रही है. ड्राइवर ने इन लोगों को गालियां दीं और रास्ते में ही छोड़कर चला गया.

लड़की ने पोस्ट में क्या कहा?

कात्यायिनी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'एक कार्यक्रम के दौरान मिले दोस्त के साथ मैं कैब से लौट रही थी. वह अपने परिवार के बारे में बता रहा था कि कैसे वे लोग पाकिस्तान में रहते हैं और कभी-कभी ऑडियो या वीडियो कॉल करते हैं. वह पिछली बार बहुत समय पहले पाकिस्तान गया था. उसने कहा कि उसे वहां की बोली और तहज़ीब पसंद है और दिल्ली के लोग थोड़े मतलबपरस्त होते हैं. ड्राइवर सर यह सब सुन रहे थे. अचानक उन्हें हमें पाकिस्तानी बताकर रास्ते में उतार दिया और पूरे पैसे ले लिए.'

लड़की की पोस्ट के अनुसार,  ड्राइवर ने कहा, 'जो करना है करो, एफआईआर करो, शिकायत करो, पाकिस्तानियों को मैं कहीं लेकर नहीं जाऊंगा. तुम्हारी शिकायत तो मैं करता हूं. जब हम लोग जाने लगे तो उसने कहा कि पाकिस्तानियों पैसे देकर जाओ.' वीडियो में  साफ देखा जा सकता है कि पहले कार के अंदर ही ड्राइवर और इन पैसेंजर्स के बीच बहस हो रही है. इस पर लड़की का कहना था, 'हम तो दिल्ली के बारे में कह रहे हैं, यही बात मुंबई वाले लोग बोलते हैं तब आप बुरा नहीं मानते.'

पुलिस और उबर इंडिया का नहीं आया कोई बयान

वहीं कार में हो रही बहस के दौरान ड्राइवर का कहना था, 'मैं सुन रहा हूं कि आप लोग जो कह रहे हैं वो ठीक नहीं, दिल्ली या हिंदुस्तान की इंसल्ट सुनना मैं बर्दास्त नहीं कर सकता.' कार से उतारने के बाद ड्राइवर कहता है, 'गो टू हेल, ये तुम्हारा पाकिस्तान नहीं है. ये हिंदुस्तान है. तुम हलाला की औलाद हो.' इस बारे में अभी तक दिल्ली पुलिस या उबर इंडिया की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. घटना के बाद से ड्राइवर का बयान भी सामने नहीं आया है.


First Updated : Monday, 12 August 2024

Topics :