'लातों के भूत बातों से नहीं मानते', बंगाल हिंसा पर गरजे योगी

CM योगी आदित्यनाथ ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दंगाइयों को डंडे से ही समझाना होगा. जिन्हें बांग्लादेश पसंद है, वे वहीं चले जाएं. उन्होंने ममता सरकार, कांग्रेस और सपा पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया और केंद्रीय बलों की तैनाती की सराहना की.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

CM Yogi On West Bengal: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके में हाल ही में हिंसा हुई, जिसके बाद प्रशासन का कहना है कि अब हालात काबू में हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने कहा कि "लातों के भूत बातों से नहीं मानते, दंगाइयों को समझाने के लिए डंडे की जरूरत है." उन्होंने साफ तौर पर कहा कि "जिसे बांग्लादेश अच्छा लगता है, वह भारत छोड़कर बांग्लादेश चला जाए."

योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, "बंगाल जल रहा है, लेकिन वहां की मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोल रही हैं. जो लोग दंगे कर रहे हैं, उन्हें ममता बनर्जी शांतिदूत कह रही हैं. सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को छूट दी जा रही है." सीएम योगी ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से मुर्शिदाबाद में हिंसा हो रही है, लेकिन वहां की सरकार चुप है. इस तरह की अराजकता पर रोक लगनी चाहिए.

अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की बात

सीएम योगी ने कहा कि वह कोर्ट का धन्यवाद करते हैं जिसने बंगाल में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात करने का आदेश दिया, ताकि अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और टीएमसी जैसे दल इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं.

योगी ने कहा, "बांग्लादेश में जो हुआ, कुछ लोग यहां उसी की तरह की हिंसा फैला रहे हैं. अगर उन्हें बांग्लादेश पसंद है, तो वहीं क्यों नहीं चले जाते? भारत की धरती पर बोझ क्यों बने हुए हैं?"

हरदोई में विकास योजनाओं का लोकार्पण

सीएम योगी मंगलवार 16 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में थे. यहां उन्होंने करीब 650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 729 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि विकास और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और किसी को भी देश का माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
 

calender
15 April 2025, 02:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag