'जहर दिया, गला घोंटा और फिर काटी कलाई', राजस्थान के जोधपुर में दंपति ने दी बच्चों को दर्दनाक मौत, खुद ने की सुसाइड कोशिश

रिश्तेदारों ने मंगलवार की सुबह आंगन में से लथपथ शव देखे और पुलिस को इस संबंध में सूचित किया. पुलिस के अनुसार, परिवार के सभी पांच सदस्यों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि माता-पिता का अभी इलाज चल रहा है. पति-पत्नी के बीच सोमवार रात को झगड़ा हुआ था, जिसके कारण उन्होंने इस भयावह कृत्य को अंजाम दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान के जोधपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, यहां एक दंपति ने कथित तौर पर अपने तीन बच्चों को जगह देकर गला घोंट दिया और फिर आत्महत्या करने से पहले उनके गले और कलाई काट दी. पुलिस ने बताया कियह चौंकाने वाला मामला सोमवार रात को फलौदी तहसील में स्थित कोलू पाबूजी गांव से सामने आया. 

पुलिस ने बताया कि रिश्तेदारों ने मंगलवार की सुबह आंगन में से लथपथ शव देखे और पुलिस को इस संबंध में सूचित किया. पुलिस के अनुसार, परिवार के सभी पांच सदस्यों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि माता-पिता का अभी इलाज चल रहा है.

दंपति ने यह कदम क्यों उठाया? 

फलोदी की एसपी पूजा अवाना के अनुसार, शिवलाल और उसकी पत्नी जतनो देवो के बीच सोमवार रात को झगड़ा हुआ था, जिसके कारण उन्होंने इस भयावह कृत्य को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि दंपति ने पहले अपने तीन बच्चों हरीश (9), किरण (5) और नत्थू (3) को जहर दिया. इसके बाद उन्होंने बच्चों का गला घोंट दिया, ब्लेड से उनकी नसें काट दीं और आखिर में चाकू से उनका गला काट दिया. एसपी ने बताया कि इस जघन्य कृत्य के बाद दंपति ने अपनी कलाई काटकर खुद भी जान देने की कोशिश की.

मौके पर मिला ये सामान

एसपी अवाना ने बताया कि शिवलाल के भाई की पत्नी ने मंगलवार सुबह घर के बाहर खून देखा और परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को बेहोश पाया. घर का आंगन खून से लथपथ था. एसपी के अनुसार, घटनास्थल से जहर की एक खाली बोतल, एक ब्लेड और एक चाकू बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि घटना के पूरे सिलसिले को जोड़ने के लिए जांच जारी है. उन्होंने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है और दंपति की हालत स्थिर होने के बाद उनके बयान दर्ज करने का प्रयास किया जा रहा है. बच्चों के शवों को शवगृह भेज दिया गया है.

calender
15 April 2025, 10:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag