'राम पथ राम भरोसे'...पहली बारिश नहीं झेल पाई 800 करोड़ में बनी अयोध्या की 'राम पथ', धंस गई नीचे पड़ गए गड्ढे

'Ram Path Ram: अयोध्या का राम पथ पहली बारिश में ही धंस गई है. ये वो सड़क है जो देश दुनिया से आए राम भक्तों को राम लला के दर्शन के लिए ले जाते हैं. इस सड़क को 800 करोड़ की बजट में बनाई गई लेकिन पहली बारिश में ही धंस गई है जिसको लेकर कंपनी पर सवाल उठ रहे हैं. विपक्षी दलों ने इसको लेकर मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है.

JBT Desk
JBT Desk

Ram Path Ram: उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में 14 किलोमीटर लंबे राम पथ का निर्माण कराया है. ये सड़क रामलला के गर्भगृह तक ले जाता है. पिछले शनिवार और मंगलवार की रात को हुई बारिश में राम पथ के किनारे स्थित करीब 15 गलियां और सड़कें जलमग्न हो गईं. राम पथ का 14 किलोमीटर का हिस्सा एक दर्जन से अधिक स्थानों पर धंस गया. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार ने इस मामले में अहमदाबाद स्थित ठेकेदार कंपनी भुवन इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो