'नतीजे कबूल नहीं,' महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर संजय राउत का बड़ा बयान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं. जिसमें बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही हैं. तो अब वहीं शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया हैं.

Maharashta Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी हैं. राज्य में 288 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन बड़ी जीत की ओर अग्रसर है. सुबह 10.30 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, महायुति गठबंधन 215 सीटों की बढ़त बना चुका हैं. दूसरी ओर महा विकास अघाड़ी 61 सीटों पर आगे चल रहा हैं. इसी बीच अब शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. 

चुनाव में गड़बड़ी- संजय राउत

संजय राउत ने नतीजों पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि चुनाव में कुछ गड़बड़ हुई है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उन्हें ये नतीजे मंजूर नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता को भी ये नतीजे कबूल नहीं होंगे.

संजय राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के लोगों का फैसला नहीं हो सकता है. संजय राउत ने कहा कि दो दिन पहले गौतम अडानी के खिलाफ रिश्वत के केस में वारंट निकला है. इसमें बीजेपी की पोल खुल गई है. इस पर से ध्यान हटाने के लिए ये कपट कारिस्तानी की गई है जिसकी तैयारी पहले से ही चल रही है. महाराष्ट्र, मुंबई गौतम अडानी के जेब में जा रहा है और हमने इसका विरोध किया है. इसलिए ऐसे नतीजे महाराष्ट्र पर लादे गए हैं.

परिणाम में गड़बड़ी के लगाए आरोप 

लोकसभा चुनाव का भी संजय राउत ने जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उस समय भी हमारे लिए और बेहतर होने वाले थे मगर हमारी 4 से 5 सीटें चोरी की गई थी. संजय राउत ने कहा कि परिणाम में गड़बड़ है. वोटों की मशीन हर चुनाव क्षेत्र में लगाई गई थी. 

नतीजों पर संजय राउत के सवाल 

संजय राउत ने नतीजों पर सवाल खड़ करते हुए कहा कि 200 से ज्यादा सीटें किसी को मिलती है क्या? ये कौन सा लोकतंत्र है? महाराष्ट्र की जनता से बेइमानी हुई है. आगे कहा- ये नतीजे मंजूर नहीं हैं और ये जनता को भी मंजूर नहीं होंगे. ये संभव हो ही नहीं सकता कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को 60 सीटें और अजित पवार को 40 सीटें मिल रही हैं. 


 

calender
23 November 2024, 11:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो