'एनकाउंटर करने वालों को ओलंपिक भेजो', बहराइच मुठभेड़ पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

Asaduddin Owaisi on Bahraich Encounter: बहराइच में हुए एनकाउंटर को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और 'ठोक दो' नीति संविधान के खिलाफ है. ओवैसी ने कहा कि इस तरह से तो कोई भी किसी को गोली मार सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि एनकाउंटर करने वालों को ओलंपिक में भेजना चाहिए, क्योंकि ऐसा कर के वे गोल्ड मेडल दिला सकते हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Asaduddin Owaisi on Bahraich Encounter: बहराइच में हुए एनकाउंटर को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और 'ठोक दो' नीति संविधान के खिलाफ है. ओवैसी ने कहा कि इस तरह से तो कोई भी किसी को गोली मार सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि एनकाउंटर करने वालों को ओलंपिक में भेजना चाहिए, क्योंकि ऐसा कर के वे गोल्ड मेडल दिला सकते हैं.

ओवैसी ने कहा कि बहराइच में हिंसा के आरोपियों का पुलिस एनकाउंटर एक गंभीर मुद्दा है. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की कि यूपी को संविधान के अनुसार चलाएं, न कि बंदूक के बल पर. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस के पास ठोस सबूत होते, तो आरोपियों को कानूनी सजा दिलाने की कोशिश की जाती.

असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

ओवैसी ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों से यूपी में 'ठोक दो' नीति का पालन हो रहा है. यह गलत है और इससे अन्याय बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि अगर उन लड़कों की बहन ने वीडियो जारी नहीं किया होता, तो सच सामने नहीं आता. उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या पुलिस किसी को उठाकर ले जा सकती है और फिर उसे एनकाउंटर में मार सकती है?

सीएम योगी पर साधा  निशाना

इसके सथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बहराइच में हुई हिंसा और आगजनी के आरोपियों को अब तक क्यों नहीं पकड़ा गया. उन्होंने गंभीरता से पूछा कि क्या किसी को गोली मार देना ही सही है?

calender
18 October 2024, 05:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो