'अडानी की जेब में शिंदे सरकार', आदित्य ठाकरे ने सत्ता पक्ष को घेरा, धारावी पुनर्विकास परियोजना रद्द करने की कही बात

Dharavi redevelopment project: शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को धारावी बचाओ रैली में सरकार पर बड़ा हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने धारावी में रह रहे लोगों के लिए कहा कि अगर यहां रहने वालों को सरकार 500 वर्ग फुट के घर नहीं देगी तो वो सत्ता में आने के बाद इस परियोजना को रद्द कर देंगे. महा विकास अघाडी (एमवीए) की धारावी बचाओ रैली में हिस्सा लेते हुए उन्होंने सरकार पर कई बड़े आरोप भी लगाए. शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, राज्य सरकार इस परियोजना से धारावी के लोगों की नहीं बल्कि अडानी समूह के विकास को बढ़ावा देना चाहती है.

JBT Desk
JBT Desk

Dharavi redevelopment project: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने धरावी के लोगों के लिए एक रैली में भाग लिया. जिसमें उन्होंने कहा कि  धारावी के लोगों को धारावी में ही घर मिलना चाहिए. धारावी का पुनर्विकास होना चाहिए, अडाणी का नहीं. रविवार को धारावी के मौजूदा हालात की आलोचना करते हुए शिवसेना ठाकरे समूह के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिंदे सरकार अडानी की जेब में और मुंबई अडानी के गले में है.

धारावी के लिए धारावी बचाव आंदोलन करते समय ठाकरे ने पूरी मुंबई के लिए मुंबई रक्षा आंदोलन की आवश्यकता व्यक्त की. साथ ही उन्होंने कहा कि अंग्रेज़ देश में व्यापार करने आये और शासक बन गये. धारावी पुनर्विकास के नाम पर मुंबई की जमीन अडानी के गले उतारने की योजना है. शिंदे सरकार अडानी की नौकर है. ठाकरे ने कहा कि जब महाविकास अघाड़ी सरकार सत्ता में आएगी तो सभी धाराविकरों को 500 वर्ग फुट का घर दिया जाएगा.

बीजेपी पर साधा निशाना

भाजपा सरकार जाति, धर्म और क्षेत्र का झगड़ा कराकर सत्ता हासिल करना चाहती है. अयोध्या में जमीनें बिल्डरों के गले से नीचे उतार दी गईं. सरकार द्वारा हिंदू मंदिरों की भूमि डेवलपर्स के गले में डाल दी जा रही है. वक्फ बोर्ड की जमीनें अडानी के गले में डालनी हैं. हिंदू मंदिरों और वक्फ बोर्ड की जमीनें नहीं बेची जाएंगी. शिवसेना ठाकरे गुट धारावीकरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. धारावी पर बुलडोजर चलने की संभावना है. लेकिन ठाकरे ने उन पर यह बुलडोजर चलाने के लिए तैयार रहने की अपील की.

क्या है ये प्रोजेक्ट?

बता दे कि धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट एक काफी बड़ी परियोजना है. इसका मकसद धारावी को पूरी तरह नए तरीके से बनाने का प्लान है. साथ ही इससे पहले एक बार शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे मीडिया से बात करते हुए राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने ‘अडानी धारावी प्रोजेक्ट’ पर कहा कि वो मुंबई को अडानी सिटी नहीं बनने देंगे. इसके बाद उन्होंने कहा था कि धारावी के लोगों के लिए 500 वर्ग फुट का घर मिलना चाहिए.

calender
19 August 2024, 10:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!