CM Yogi Targets Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल तेज हो गई है.इस बीच नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यरोप का दौर जारी है. इस कड़ी में आज यानी रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी ने प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी माफिया और अपराधियों को पालने का 'प्रोडक्शन हाउस' बन गई है उन्होंने आरोप लगाया कि इस हाउस से 'दुर्दांत अपराधी, माफिया और दुष्कर्मी पैदा होते हैं' और इसके प्रमुख 'CEO' अखिलेश यादव हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी और अराजकता के लिए जाना जाता था, जहां बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं और व्यापारी असुरक्षित महसूस करते थे उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पहले नौकरी बंट चुकी होती थी और किसान व नौजवान परेशान रहते थे. इसके साथ ही सीएम योगी ने केंद्र की मोदी सरकार के 10 वर्षों को 'कामकाजी' बताया और कहा कि अब पहले जैसी 'पैसों की बंदरबांट' नहीं होती थी उन्होंने आरोप लगाया कि पहले पूरा पैसा 'सैफई' पर खर्च हो जाता था, जिसका इशारा उन्होंने समाजवादी पार्टी की ओर किया.
मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी दंगाइयों और अपराधियों का "प्रोडक्शन हाउस" बन चुकी है. उन्होंने माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का नाम लेकर कहा कि ये सभी सपा के 'चेले' रहे हैं और पार्टी आज माफियाओं और अपराधियों का जमावड़ा बन चुकी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि सपा माफिया और अपराधियों का 'प्रोडक्शन हाउस' बन चुकी है सीएम योगी ने यह भी कहा कि यही वजह है कि यह नारा मशहूर हो गया है, 'जहां दिखे सपाई, वहीं बिटिया घबराई', और कन्नौज तथा लखनऊ में यही स्थिति देखने को मिली थी.
सीएम योगी ने फूलपुर उपचुनाव को भविष्य तय करने वाला चुनाव बताया उन्होंने कहा कि फूलपुर क्षेत्र की बाढ़ और सिंचाई की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा योगी ने कहा कि उस सरकार को 'डूब मरना चाहिए' जो गरीबों और किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकती.
सीएम ने 2019 में प्रयागराज में हुए महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता का उल्लेख किया और कहा कि इस आयोजन को सभी ने देखा उन्होंने कहा कि प्रयागराज ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और अब यहां एक युवा और संघर्षशील विधायक की जरूरत है, जो फूलपुर का प्रतिनिधित्व करे
योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर सख्त टिप्पणी की और कहा, 'अगर आप अयोध्या और लखनऊ की तरह महिलाओं के साथ खिलवाड़ करेंगे, तो हम आपको नहीं छोड़ेंगे बेटियों की इज्जत से खेलने वालों को जन्नत नहीं, बल्कि जहन्नुम में भेजेंगे.'
सीएम योगी ने कहा कि सपा ने राम मंदिर का विरोध किया था और अब वे गंगा स्नान के बहाने चुनावी तारीखों में बदलाव का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा को उत्तर प्रदेश में हो रहे बड़े निवेश और रोजगार के अवसरों से समस्या है.
सीएम योगी ने इंडिया गठबंधन पर भी हमला बोला और कहा कि ये लोग राष्ट्रीय अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उन्होंने यह आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन कश्मीर में धारा 370 की वापसी करना चाहता है, और कांग्रेस के मंसूबे अच्छे नहीं हैं योगी ने कहा कि इन लोगों को बेनकाब किया जाना जरूरी है. First Updated : Sunday, 10 November 2024