Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ही राज्य में चुनावी हलचल तेज हो गई है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी ) ने रविवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के साथ अपनी निराशा दोहराई. हालांकि, पार्टी ने कहा कि वह 12 सीटों पर समझौता नहीं करेगी, लेकिन अगर वह अकेले चुनाव लड़ने का फैसला करती है, तो भी वह इंडिया गठबंधन की संभावनाओं को नुकसान नहीं पहुंचाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, '12-13 सीटों से कम हमें स्वीकार्य नहीं है, क्योंकि राजद की 18-20 सीटों पर मजबूत पकड़ है. अगर हमें तीन-चार सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कहा जाता है, तो हम कोई त्याग करने के लिए तैयार नहीं हैं.' उन्होंने कहा, 'हमारा एकमात्र उद्देश्य भाजपा को हराना है, हम इंडिया गठबंधन को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.' इस बीच राज्यसभा सांसद झा ने कहा कि अगर राजद अकेले चुनाव लड़ने का फैसला भी करती है तो वह 60-62 सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को अपना समर्थन देगी.
दरअसल बीते दिन शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की कि उनकी पार्टी जेएमएम और कांग्रेस 81 में से 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पिछली बार आरजेडी ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था और एक सीट जीती थी. इसके विधायक सत्यानंद भोक्ता हेमंत सोरेन कैबिनेट में मंत्री हैं. सोरेन ने आगे बताया कि बाकी सीटों पर इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दल चुनाव लड़ेंगे, जिसमें आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों के बीच बातचीत चल रही है.
झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे. मतगणना 23 नवंबर को होगी. आदिवासी बहुल इस राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए का सीधा मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी गठबंधन से है.
भाजपा 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि सुदेश महतो की ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि जेडी-यू दो सीटों पर और एलजेपी (रामविलास) एक सीट पर उम्मीदवार उतार रही है. भाजपा ने शनिवार को 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की.
First Updated : Sunday, 20 October 2024