दिल्ली की सीलमपुर सीट पर राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत की है. अपनी पहली रैली में उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई हो रही है और हमें संविधान की रक्षा करनी है. उन्होंने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों पर आरोप लगाए. राहुल ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने और भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा किया था, लेकिन जैसे मोदी झूठे वादे करते हैं, वैसे ही केजरीवाल भी.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस संविधान को नुकसान पहुंचा रहे हैं और नफरत फैला रहे हैं. उन्होंने अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि हम संविधान को बचाने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की यात्रा पर गए थे. प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और आरएसएस हर रोज़ डॉ. आंबेडकर के संविधान पर हमला करते हैं.
राहुल ने कहा कि देश में सिर्फ प्यार ही नफरत को हरा सकता है. वे ऐसा भारत चाहते हैं जहां गरीबों के सपने बड़े हों और किसी अरबपति को कुछ भी करने की छूट ना हो. राहुल ने अंबानी और अडानी का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने देश को खरीद लिया है और देश के सारे व्यवसायों पर इनका नियंत्रण है. उन्होंने कहा कि देश में गरीब और गरीब होता जा रहा है, जबकि अमीर और अमीर होते जा रहे हैं. पीएम मोदी और केजरीवाल ने महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन वे इसमें नाकाम रहे.
राहुल ने यह भी कहा कि भारत का हर नागरिक, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो, उसे सुरक्षा मिलनी चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी और केजरीवाल से सवाल किया कि क्या वे जातिगत जनगणना चाहते हैं. राहुल ने कहा कि अगर गरीबों को उनका हक देने की बात होगी, तो सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही उनके लिए काम करेगी. उन्होंने यह भी वादा किया कि अगर उनकी सरकार दिल्ली में आती है, तो वे जातिगत जनगणना करेंगे. राहुल ने कहा कि कांग्रेस ही दिल्ली का सही विकास कर सकती है, जैसा कि शीला दीक्षित ने किया था.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी रैली में भाग लिया और कहा कि 10 साल पहले मोदी और केजरीवाल ने कई बड़े वादे किए थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ संविधान को कमजोर किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार खत्म करने, लोकपाल बिल लाने और अन्य वादे किए थे, लेकिन उनकी सरकार के कई विधायक और मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल गए हैं. First Updated : Monday, 13 January 2025