उनके जैसा कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं, केशव प्रसाद मौर्य के बदले सुर, सीएम योगी की करने लगे तारीफ

Keshav Prasad Maurya Praised CM Yogi: उत्तर प्रदेश में चल रही बीजेपी की तथाकथित सियासी रार अब थमती हुई नजर आ रही है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ऐसा बयान दिया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यूपी बीजेपी में अब सबकुछ ठीक है. मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भरे मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है और पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की है.

calender

Keshav Prasad Maurya Praised CM Yogi: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने बेबाकी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. कई दिनों से उनके और सीएम योगी के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा था. ऐसे में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूरे देश में उनके जैसा कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं है. मौर्य ने मिर्जापुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता हैं और उनके जैसा कोई नहीं है.

इस दौरान मौर्य ने कहा कि क्या देश में मोदी जी जैसा कोई दूसरा नेता है? क्या देश में योगी आदित्यनाथ जी जैसा कोई दूसरा मुख्यमंत्री है? जब हमारा नेता दुनिया में सबसे शक्तिशाली है और जब हमारा मुख्यमंत्री देश के अन्य मुख्यमंत्रियों में सर्वश्रेष्ठ है, तो क्या हमें पीछे रहना चाहिए या आगे बढ़ना चाहिए. उपमुख्यमंत्री की योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी दोनों नेताओं के बीच बढ़ते असंतोष की खबरों के बीच आई है , खासकर भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों में औसत प्रदर्शन करने के बाद.

पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मौर्य ने कहा कि कार्यकर्ताओं को उनका उचित श्रेय नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि सरकार कई कार्य सीधे तौर पर कर रही है. हम चाहते हैं कि ये कार्य हमारे कार्यकर्ताओं के माध्यम से किए जाएं ताकि उन्हें अपने बूथ, शक्ति केंद्रों और समितियों में सम्मान और मान्यता मिले.

बीजेपी में दरार की खबरें

आगे मौर्य ने कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में असाधारण काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारे पास राज्य और केंद्र दोनों स्तरों पर सरकार है. आप सभी जानते हैं और स्वीकार करते हैं कि हमारी डबल इंजन सरकार स्वतंत्र भारत के इतिहास में उत्कृष्ट कार्य कर रही है. उत्तर प्रदेश भाजपा इकाई के भीतर दरार की अफवाहें तब शुरू हुईं जब मौर्य और आदित्यनाथ दोनों ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की हार के पीछे अलग-अलग विचार दिए.

सीएम योगी और मौर्य के बीच असंतोष 

जुलाई में लखनऊ में भाजपा कार्यसमिति की बैठक के दौरान मौर्य ने कहा था कि पार्टी सरकार से बड़ी है. उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है. संगठन से बड़ा कोई नहीं है, कार्यकर्ता ही मेरा गौरव हैं. इसी बैठक में योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनावों में भाजपा की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए अति आत्मविश्वास को जिम्मेदार ठहराया.


First Updated : Monday, 19 August 2024