'घंटों-घंटों करती थी बातें', सास ने ही दिलाया था प्रेमी दामाद को मोबाइल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास और होने वाले दामाद की अनोखी लव स्टोरी में नया मोड़ आया है. महिला के पति ने दावा किया है कि उसकी पत्नी ने ही जिद करके दामाद को मोबाइल दिलाया था. इसके बाद दोनों घंटों-घंटों फोन पर बातें करते थे. बेटी से दामाद कम और सास से ज्यादा बात करता था. पति ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ भाग गई. इस महिला का नाम सपना है और उसकी बेटी की शादी राहुल नाम के युवक से 16 अप्रैल को होनी थी. लेकिन शादी से ठीक 10 दिन पहले, यानी 6 अप्रैल को सपना और राहुल घर से भाग गए.

सपना के पति जितेंद्र ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी राहुल के साथ भागने से पहले घर से 5 लाख रुपये के जेवर और करीब साढ़े तीन लाख रुपये कैश भी लेकर गई है.

सास और दामाद की फोन पर लंबी बातें

जितेंद्र ने बताया कि राहुल को मोबाइल फोन उसकी पत्नी सपना ने ही दिलवाया था. इसके बाद दोनों घंटों फोन पर बात करने लगे. जब भी राहुल का फोन आता, तो बेटी से कम और सास से ज्यादा बात होती थी. दोनों पूरे दिन बातचीत में लगे रहते थे. जितेंद्र को शुरुआत में थोड़ा शक भी हुआ, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

अब नहीं कोई रिश्ता: पति

जितेंद्र का कहना है कि अब उनका अपनी पत्नी से कोई रिश्ता नहीं बचा है. वह सिर्फ यही चाहते हैं कि सपना घर का सामान वापस कर दे.

पुलिस कर रही तलाश

पुलिस अब सपना और राहुल की तलाश में जुटी हुई है. पहले उनकी लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली थी, लेकिन वहां वे नहीं मिले. अब खबर है कि दोनों गुजरात में हैं और पुलिस उनकी तलाश वहीं कर रही है.

मामला बना चर्चा का विषय

यह मामला अब सोशल मीडिया और लोगों की बातचीत का बड़ा मुद्दा बन गया है. लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और परिवार के लोग भी काफी परेशान हैं. यह पूरी घटना रिश्तों और विश्वास को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है.

calender
14 April 2025, 12:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag