'जिनके कार्यकाल में भोपाल गैस ट्रेजेडी हुई, अब वही गलतफहमी फैलाने...', पीथमपुर के प्रदर्शन पर क्या बोल गए CM मोहन यादव?

Bhopal Gas Tragedy: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि गलतफहमी फैलाने वाले लोग वही हैं जिनके कार्यकाल में भोपाल गैस त्रासदी हुई. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार कचरे का निस्तारण सुरक्षित ढंग से किया जाएगा और इससे किसी के जीवन को खतरा नहीं होगा.

Bhopal Gas Tragedy: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को नष्ट करने के मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिनके कार्यकाल में भोपाल गैस ट्रेजेडी हुई, वही गलतफहमी फैलाने से आज भी बाज नहीं आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अज्ञानता के आधार पर गलत बात फैलाने की बात कही. 

उन्होंने कहा कि लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है और किसी गलतफहमी में नहीं आना चाहिए. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार न्यायालय के आदेश के अनुसार कचरे को सुरक्षित ढंग से नष्ट करने वाली है, जिससे किसी के जान-माल को कोई खतरा नहीं होगा. 

लोगों को भ्रम से दूर रहने की सलाह

मोहन यादव ने कहा कि जो लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी गलत बयानबाजी में लोग न आएं. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ऐसा कभी नहीं चाहती कि किसी के जीवन में कष्ट आए और हमेशा लोगों के कष्टों को दूर करने का प्रयास करती है. 

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत यूनियन कार्बाइड के कचरे का निस्तारण किया जाएगा. यह स्थान एक फैक्ट्री के रूप में काम करता है जो इस प्रकार के कचरे के निष्पादन के लिए उपयुक्त है. सरकार वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में पूरी गंभीरता से इस कार्य को अंजाम देगी. 

कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई राजनीतिक दल वोटों की राजनीति के तहत भ्रामक जानकारी और अफवाहें फैला रहा है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोग भूल गए हैं कि उनके कार्यकाल में ही इस तरह की घटनाएं घटी थी. मध्य प्रदेश सरकार यूनियन कार्बाइड के कचरे का निस्तारण करना चाहती है, और इसके लिए वैज्ञानिकों और अनुसंधान कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कदम उठाए जा रहे हैं. 

आत्महत्या की कोशिशों का संदर्भ

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को नष्ट करने के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसमें दो लोगों ने आत्महत्या की कोशिश भी की. मुख्यमंत्री ने इस पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ऐसा कभी नहीं चाहती कि किसी नागरिक के जीवन में कोई कष्ट आए और हर कदम सावधानी से उठाया जाएगा.

calender
03 January 2025, 07:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो