गाजियाबाद में डेढ़ करोड़ का डाका, पुलिस कमिश्नरी से महज 200 मीटर दूर लुटेरों का हमला

Ghaziabad Latest News: यूपी के गाजियाबाद से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बदमाशों के बेखौफ होने का अंदाजा बुधवार को हुई इस घटना से लगाया जा सकता है. कविनगर में स्टील कारोबारी आरडी गुप्ता और उनकी बुजुर्ग पत्नी के घर में लुटेरे घुस गए. उन्होंने चाकू की नोक पर दोनों को बंधक बनाया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Ghaziabad Hindi News: गाजियाबाद के कविनगर के पॉश इलाके में बुधवार रात एक बड़ी डकैती हुई. यह वारदात पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर से सिर्फ 200 मीटर दूर हुई. यहां स्टील कारोबारी आरडी गुप्ता और उनकी बुजुर्ग पत्नी को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया गया. बदमाशों ने डेढ़ करोड़ रुपये के गहने और 35 लाख रुपये नकद लूट लिए.

डकैतों का बेखौफ हमला

बदमाशों ने घर में घुसते ही आरडी गुप्ता और उनकी पत्नी को चाकू दिखाकर बंधक बना लिया. इतनी तेजी से लूट की गई कि परिवार के बाकी लोगों को इसका पता भी नहीं चला. लूटपाट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

नौकर पर शक, केस दर्ज

परिवार ने नौकर चंदन के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को शक है कि नौकर ने डकैतों को घर में लूटपाट करने की जानकारी दी थी. इस घटना ने गाजियाबाद पुलिस के ऑपरेशन सवेरा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए शुरू किया गया था. यह घटना पुलिस की चौकसी और सुरक्षा के दावों को लेकर चिंता पैदा कर रही है.

बुजुर्ग बन रहे हैं निशाना

हाल के दिनों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं में खासकर बुजुर्गों को निशाना बनाया जा रहा है. इस वारदात ने शहरवासियों को चिंता में डाल दिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.

calender
08 January 2025, 11:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो