Mirzapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कछवां थाना क्षेत्र में कटका गांव के समीप ट्रक और ट्रैक्टर में हुई भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 10 मजदूरों की मौत हो गई. गुरुवार देर रात भदोही जनपद में छत की ढलाई कर वापस घर लौट रहे ट्रेकटर सवार मजदूरों को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की सूचना के बाद एसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत बचव कार्य शुरू करवाय. बताया जा रह है कि मृतक और घायल मजदूर वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद के रहने वाले थे. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक अनियंत्रित ट्रक ने पहले बाइक को टक्कर मारी फिर ट्रैक्टर से जा टकराया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर उछलकर नाले में जा गिरा. उसके बाद ट्रक भी नाले में गिरे ट्रक पर चढ़ गया.
करीब रात 12.30 पुलिस को हादसे की सूचना मिली. जिसके बाद सीओ अमर बहादुर समेत आस – पास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया जो सुबह तक चला. करें की मदद से ट्रैक्टर और ट्रक को नाले से बाहर निकाला गया. हादसे के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और यातायात चालू करवाया.
हादसे में जिनकी मौत हुई है उनकी शिनाख्त भानु प्रताप (26), अनिल कुमार (35), सूरज (24), विकास (24), नानक (18), नितिन (22), मुन्ना (25), टेर्रू (25), सनोहर (24), प्रेम शंकर (40) के रूप में हुई है. जबकि जमुनी , आकाश और अजय हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. First Updated : Friday, 04 October 2024