140 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 10 साल का लड़का, 16 घंटे के रेस्क्यू ऑप्रेशन के बाद भी नहीं बची जान
Madhya Pradesh Borewell Accident: मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 10 साल के लड़का 140 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. 16 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑप्रेशन के बाद भी उसकी जान बच नहीं पाई. पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक बच्चा ठंड के मौसम में रात भर सकरे बोरवेल में रहा.
Madhya Pradesh Borewell Accident: मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खेत में खेलते समय 10 वर्षीय बालक 140 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. प्रशासन द्वारा 16 घंटे तक चले बचाव अभियान के बावजूद उसे नहीं बचाया जा सका. बच्चा पूरी रात संकरे और ठंडे बोरवेल में फंसा रहा, जहां से उसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. रविवार सुबह बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस के अनुसार, सुमित मीना नाम का 10 साल का बच्चा शनिवार शाम खेत में पतंग उड़ाते वक्त बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया. गुना के सहायक पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर ने बताया, "शनिवार शाम करीब 6 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. पुलिस और प्रशासन की टीमों ने रातभर काम किया. आखिरकार रविवार सुबह 9:30 बजे बच्चे को बाहर निकाला गया."
#WATCH | Guna ASP Man Singh Thakur said, "Sumit fell into the borewell yesterday afternoon at around 3:30 pm. The rescue operation to take him out began at around 6 pm. Today morning at around 9:30 am, Sumit was taken out of the borewell. He has been taken to the hospital, his… https://t.co/sUmShJhrG5 pic.twitter.com/Aw5V6rHFh1
— ANI (@ANI) December 29, 2024
बचाव अभियान में की गई कोशिशें
गुना कलेक्टर सतेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे को बचाने के लिए 25 फीट गहरा समानांतर गड्ढा खोदा गया. मौके पर मौजूद राघौगढ़ के कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बताया कि बच्चा करीब 39 फीट की गहराई पर फंसा था. बचाव टीम ने हरसंभव प्रयास किए, लेकिन ठंड और हाइपोथर्मिया की वजह से बच्चे की जान नहीं बच सकी.
डॉक्टरों ने बताई मौत की वजह
गुना जिला अस्पताल के डॉक्टर राहुल रघुवंशी ने बताया, "बच्चे को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया. उसकी मौत ठंड और बोरवेल में फंसे रहने के कारण हुई. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है." मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजकुमार ऋषिश्वर ने कहा, "बच्चे के शरीर पर ठंड और गीले कपड़ों के कारण सूजन आ गई थी. मुंह में कीचड़ था, और हाइपोथर्मिया के कारण उसके शरीर के अंग जम गए थे."
#WATCH | Dr Rahul Raghuvanshi, a doctor in Guna district hospital where the 10-year-old boy, Sumit was admitted, says, "...The boy was brought dead here. We have certified that and shifted the body to the postmortem room, and the further procedure is going on..." https://t.co/sUmShJhrG5 pic.twitter.com/D2BbLIOcWd
— ANI (@ANI) December 29, 2024