ये क्या! 138 हिंदू-मुस्लिम लोगों का निकला एक ही बाप, चौंका देगा ये खुलासा

बिहार के मुजफ्फरपुर में तिरहुत स्नातक उपचुनाव की मतदाता सूची में अजब-गजब गड़बड़ी देखने को मिली. सैकड़ों वोटर्स के पिता का नाम एक ही निकला. 724 वोटरों में 138 के पिता का नाम मुन्ना कुमार अंकित था. इन लोगों में हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल हैं. मामला औराई प्रखंड के बूथ संख्या 54 से जुड़ा है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में एक बड़ी गलती सामने आई है. मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड क्षेत्र के बूथ नंबर 54 की मतदाता सूची में सैकड़ों मतदाताओं के पिता का नाम 'मुन्ना कुमार' दर्ज किया गया है, जिससे सभी हैरान और परेशान हैं.

138 मतदाताओं के पिता का नाम एक जैसा

सूची में कुल 724 मतदाताओं में से 138 के पिता का नाम मुन्ना कुमार लिखा गया है. यह गलती मतदाताओं के लिए भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है और उन्हें चिंता हो रही है कि कहीं वे मतदान से वंचित न हो जाएं. यह गलती तब सामने आई जब औराई प्रखंड कार्यालय द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया, जिसके बाद अब इसमें कोई बदलाव नहीं हो सकता.

गलती का कारण तकनीकी त्रुटि

जानकारी के अनुसार, यह गलती एक तकनीकी त्रुटि के कारण हुई है. जिन मतदाताओं के पिता के नाम का पहला अक्षर "M" है, उनके नाम यूनिकोड फॉन्ट के कारण 'मुन्ना कुमार' के रूप में दर्ज हो गए. तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरवणन एम ने बताया कि यह एक तकनीकी समस्या है, जिसे चुनाव के बाद ठीक कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस गलती के कारण किसी भी मतदाता को मतदान से वंचित नहीं किया जाएगा.

मतदान और मतगणना की तारीखें

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में 5 दिसंबर को मतदान होगा, और मतगणना 9 दिसंबर को एमआईटी कैंपस में होगी. इस चुनाव के लिए जिले में कुल 86 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 41 मुख्य और 45 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं. इस क्षेत्र में कुल 45031 पुरुष, 22511 महिला और 5 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. हालांकि यह गलती मतदाताओं के लिए चिंता का कारण बनी हुई है, लेकिन अधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित नहीं होगा.

calender
04 December 2024, 08:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो