Delhi: मोबाइल खरीदने पर नहीं दी ट्रीट तो चाकू मारकर कर दिया कत्ल
Delhi Crime News: पूर्वी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां शकरपुर में एक 16 वर्षीय बच्चे की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने नया फोन खरीदने की खुशी में ट्रीट नहीं दी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिनकी मदद से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi Crime News: पूर्वी दिल्ली के एक लड़के को नया फोन खरीदना महंगा पड़ गया. शकरपुर में तीन लड़कों ने कथित तौर पर अपने एक 16 वर्षीय दोस्त को उस वक्त चाकू मार दिया जब उसने नए स्मार्टफोन के बदले ट्रीट देने से इनकार कर दिया. लड़के को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित की पहचान 16 वर्षीय सचिन के तौर पर हुई, उसकी चोटों के कारण मौत हो गई. पीड़ित और तीनों लड़के 9वीं कक्षा के छात्र थे. आरोपियों की उम्र भी 16 साल है, उन्हें पकड़ लिया गया है.
इलाके में गश्त पर निकली पुलिस ने सोमवार शाम करीब सवा सात बजे शकरपुर में रामजी समोसा की दुकान के पास खून के धब्बे देखे. पुलिस ने जांच की तो उन्हें पता चला कि एक लड़के को कुछ अन्य लड़कों ने चाकू मार दिया था. पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) अपूर्व गुप्ता ने न्यूज एझेंसी को बताया कि पीड़ित इलाके में रहता है. पीठ पर चाकू के दो घाव लगने से सचिन की अस्पताल में मौत हो गई.
खबरों के मुताबिक सचिन और उसका एक दोस्त मोबाइल फोन खरीदकर घर लौट रहे थे तभी उनकी मुलाकात तीन लड़कों से हुई. गुप्ता ने कहा, "लड़कों के उस ग्रुप ने खरीदारी का जश्न मनाने के लिए एक पार्टी या दावत की मांग की, लेकिन सचिन ने इनकार कर दिया. जिसके बाद एक बहस हुई, जिसके बाद चाकूबाजी हुई."
पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल किया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल होने वाला हथियार भी बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि शकरपुर पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 103(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है और तीनों को इलाके से पकड़ लिया गया है.