"इंस्टा क्वीन" नाम से मशहूर पंजाब पुलिस अधिकारी से 17 ग्राम हेरोइन बरामद, किया गया बर्खास्त
पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान युद्ध नशे विरुद्ध के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वरिष्ठ महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हरबंस सिंह के अनुसार, पुलिस और मादक पदार्थ निरोधक कार्य बल (ANTF) की संयुक्त टीम ने बठिंडा में बादल फ्लाईओवर के पास अमनदीप कौर की महिंद्रा थार गाड़ी को रोका. तलाशी के दौरान गाड़ी से हेरोइन बरामद हुई.

पंजाब पुलिस ने गुरुवार को वरिष्ठ महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को सेवा से बर्खास्त कर दिया. यह कार्रवाई उनकी गिरफ्तारी के एक दिन बाद की गई, जब उन्हें 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया था. कौर की गिरफ्तारी राज्य सरकार के नशा विरोधी अभियान युद्ध नशे विरुद्ध के तहत मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई थी.
गाड़ी से हेरोइन बरामद
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हरबंस सिंह के अनुसार, पुलिस और मादक पदार्थ निरोधक कार्य बल (ANTF) की संयुक्त टीम ने बठिंडा में बादल फ्लाईओवर के पास अमनदीप कौर की महिंद्रा थार गाड़ी को रोका. तलाशी के दौरान गाड़ी से हेरोइन बरामद हुई. उस समय कौर के साथ जसवंत सिंह नाम का एक व्यक्ति भी मौजूद था.
अमनदीप कौर, जो मानसा पुलिस में तैनात थीं, गिरफ्तारी के समय बठिंडा पुलिस लाइन में कार्यरत थीं. उनके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया पर लोकप्रिय इंस्टा क्वीन
अमनदीप कौर सोशल मीडिया पर पुलिस_कौरदीप नाम से जानी जाती थीं और अपनी महिंद्रा थार के साथ वीडियो बनाने के लिए मशहूर थीं. उनके इंस्टाग्राम पर 37,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनकी पोस्ट में उन्हें वर्दी में, महंगे चश्मे और घड़ी पहने पंजाबी गानों पर रील्स बनाते हुए देखा जाता था.
पुलिस महानिदेशक (DGP) द्वारा पहले ही निर्देश जारी किए गए थे कि अधिकारी वर्दी में मॉडलिंग जैसी सामग्री पोस्ट करने से बचें. बावजूद इसके, कौर ने कई बार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के गानों पर वीडियो बनाए और उनकी हत्या पर न्याय की मांग की थी.
आय से अधिक संपत्ति के आरोप
अमनदीप कौर की संपत्ति को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है. गुरमीत कौर नाम की एक महिला ने फेसबुक पर आरोप लगाया कि अमनदीप कौर के पास 2 करोड़ रुपये का मकान, दो कारें और एक लाख रुपये की घड़ी है.
इसके अलावा, गुरमीत कौर ने यह भी दावा किया कि अमनदीप अपने पति बलविंदर सिंह, जो एम्बुलेंस चालक हैं उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं. उन्होंने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि एम्बुलेंस का इस्तेमाल हेरोइन तस्करी के लिए किया जा रहा था, लेकिन शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अमनदीप कौर को ड्रग्स कहां से मिले और वह इन्हें कहां सप्लाई करने जा रही थीं.