CAA: सीएए पर अभी बड़ी बहस जारी है लेकिन इस बीच गुजरात की राजधानी से बड़ी ख़बर आ रही है कि 18 पाकिस्तानियों को हिंदुस्तान की नागरिकता दे दी गई है. शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीख़ों के ऐलान से कुछ पहले देर पहले ही गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने अहमदाबाद के कलेक्टर के दफ़्तर में इन लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की. ये सभी लोग पाकिस्तान से अहमदाबाद आकर बसे थे.
इस दौरान हर्ष संघवी ने कहा,”आज का दिन आपकी जिंदगी का बहुत अहम दिन है. आज से आप इस महान देश भारत के नागरिक हैं. एक नागरिक के रूप में, आपको सरकारी योजनाओं के सभी अधिकार और लाभ मिलेंगे.” इसके अलावा संघवी ने कहा,”मुस्कुराइए, क्योंकि अब आप सब भारत के नागरिक हैं.” एक न्यूज चैनल से बात करते हुए गृह मंत्री ने यह भी कहा कि आज इन 18 परिवारों के घर पर दिवाली जैसा माहौल होगा.
2016 और 2018 के राजपत्र ने अहमदाबाद, गांधीनगर और कच्छ के जिला कलेक्टरों को अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का अधिकार दिया है. बाद में, आनंद और मेहसाणा जिलों के कलेक्टरों को भी इस सूची में जोड़ा गया. एक जानकारी के मुताबिक़ अब तक गुजरात में रह रहे 1,167 शरणार्थी हिंदुओं को अहमदाबाद जिला कलेक्टरेट द्वारा नागरिकता प्रदान की गई है. First Updated : Sunday, 17 March 2024