वड़ोदरा यूनिवर्सिटी के 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र ने किया सुसाइड, पिता की मौत के बाद रहता था परेशान
फतेहगंज पुलिस के सब-इंस्पेक्टर आरबी बरैया ने बताया कि मृतक शर्मा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर का रहने वाला था, हाल ही में उसके पिता का देहांत हुआ था, जिसके कारण वह परेशान था और अलग-थलग रहता था. उसके इस कदम के पीछे यही कारण हो सकता है. इससे पहले कलमस्सेरी में एमबीबीएस की तीसरे वर्ष की छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.

गुजरात के वडोदरा शहर में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय (MSU) के 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र ने रविवार सुबह छात्रावास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, दूसरे वर्ष का इंजीनियरिंग छात्र अभिषेक शर्मा छात्रावास के कॉमन रूम में एक चादर के सहारे छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया.
फतेहगंज पुलिस के सब-इंस्पेक्टर आरबी बरैया ने बताया कि मृतक शर्मा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर का रहने वाला था, हाल ही में उसके पिता का देहांत हुआ था, जिसके कारण वह परेशान था और अलग-थलग रहता था. उसके इस कदम के पीछे यही कारण हो सकता है.
फांसी के लिए यूज किया टेबल और बेडशीट
अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में वह रविवार सुबह करीब 6.30 बजे कमरे की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है और टेबल और बेडशीट का इस्तेमाल करके खुद को फांसी लगा लेता है. बरैया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया और बाद में वडोदरा में उसके रिश्तेदार को सौंप दिया गया.
एमबीबीएस छात्रा हॉस्टल के कमरे में लटकी मिली
इससे पहले कलमस्सेरी में एमबीबीएस की तीसरे वर्ष की छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस के अनुसार, सरकारी मेडिकल कॉलेज की छात्रा अपने हॉस्टल के कमरे के पंखे से लटकी हुई पाई गई. उसे उसके छात्रावास के साथियों ने फंदे से लटका हुआ पाया और इस चरम कदम के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक, अम्बिली कासरगोड की रहने वाली थी. उसका यह तीसरा वर्ष था.
प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि यह आत्महत्या हो सकती है और पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. छात्रा के माता-पिता शनिवार को कॉलेज में उससे मिलने गए थे, और उसके दुखद निर्णय के पीछे का सटीक कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह मानसिक परेशानी और सीखने की अक्षमता के मुद्दों से जूझ रही थी, हालांकि इन कारकों की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि उसके रिश्तेदारों के आने और उनके बयान देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.