score Card

जालंधर में BJP नेता पर ग्रेनेड हमला करने वाले 2 गिरफ्तार, पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और ISI से बताया कनेक्शन

पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर हुए बम धमाके की साजिश पाकिस्तान की ISI और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा रची गई थी. पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है.

पंजाब के जालंधर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर हुए बम धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों को सकते में डाल दिया है. पुलिस के अनुसार, ये धमाका पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी ISI की साजिश का हिस्सा था, जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तानी गैंगस्टर शाहजाद भट्टी का भी हाथ था. इस घटना में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है और विस्फोट में इस्तेमाल किया गया ऑटो-रिक्शा भी जब्त किया गया है.

ये धमाका मंगलवार सुबह हुआ और इसके चलते मनोरंजन कालिया के घर की अल्यूमिनियम की दीवार, कांच की खिड़कियां और सामने खड़ी एसयूवी और मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचा. हालांकि, पुलिस ने पुष्टि की कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. 

मामले की जांच जारी

पुलिस ने इस धमाके के सिलसिले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक, ज़ीशान अख्तर, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है. स्पेशल डीजीपी अर्जित शुक्ला ने कहा कि ये एक बड़ी साजिश है जिसका मकसद साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना था. हम कई स्थानों पर छापे मार रहे हैं और इस मामले में तेजी से जांच कर रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज में क्या देखा गया?

सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि एक ई-रिक्शा घर के पास से गुजरता है, फिर लौटता है और विस्फोट होता है. फुटेज में धुंआ और चिंगारियां देखी जा सकती हैं. इसके साथ ही एक कुत्ता भी घटनास्थल से भागते हुए नजर आता है. पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि हमने स्थान की जांच की है और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद थी. हम सीसीटीवी ट्रेल का अध्ययन कर रहे हैं और घटनास्थल के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

calender
08 April 2025, 05:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag