दिल्ली में इकट्ठा होंगे देशभर से 200 BJP नेता, विधानसभा चुनाव पर मंथन शुरू

Delhi assembly elections: देश की राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने चुनाव प्रबंधन के लिए देशभर के 200 से ज्यादा प्रमुख कार्यकर्ताओं और नेताओं को जुटाने का फैसला किया है. इन नेताओं को दिल्ली के विभिन्न समाजों और राज्यों से जुड़े लोगों तक पहुंच बनाने का काम सौंपा जाएगा.

calender

Delhi assembly elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने चुनाव प्रबंधन के लिए देशभर के 200 से ज्यादा प्रमुख कार्यकर्ताओं और नेताओं को जुटाने का फैसला किया है. इन नेताओं को दिल्ली के विभिन्न समाजों और राज्यों से जुड़े लोगों तक पहुंच बनाने का काम सौंपा जाएगा. ये नेता दिसंबर से अगले दो महीनों तक हर विधानसभा क्षेत्र में कार्य करेंगे.

नए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गए

भा​जपा नेतृत्व ने एक महीने पहले पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद बैजयंत पांडा को दिल्ली चुनाव का प्रभारी और अतुल गर्ग को सह प्रभारी नियुक्त किया है. बैजयंत पांडा पहले दिल्ली के संगठन प्रभारी भी रह चुके हैं. पार्टी ने तय किया है कि महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के बाद वे दिल्ली चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह जुट जाएंगे.

समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ी बैठकें

इन नेताओं का मुख्य काम दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाकर स्थानीय समाज के लोगों को भाजपा के पक्ष में लाना होगा. इसके लिए वे छोटे-छोटे अनौपचारिक समुदाय बैठकें आयोजित करेंगे, जिनमें 50 से 200 लोगों तक भाग ले सकते हैं. इन बैठकों में संघ के स्वयंसेवकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

दिल्ली की विविध आबादी पर फोकस

दिल्ली में पूर्वांचल (बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश), उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दक्षिण भारतीय राज्यों के लोगों की बड़ी संख्या है. इन समुदायों को साधने के लिए भाजपा ने उन राज्यों के नेताओं को खास तौर पर जिम्मेदारी दी है.

चुनाव संचालन समिति का गठन

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत भाजपा ने एक 23 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति भी बनाई है. इस समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा होंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री हर्षदीप मल्होत्रा को संयोजक बनाया गया है. इसके अलावा, दुष्यंत गौतम, मनोज तिवारी, और अरविंदर सिंह लवली को सह संयोजक नियुक्त किया गया है. समिति में रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत, प्रवीण खंडेलवाल, और बांसुरी स्वराज जैसे सदस्य भी शामिल हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, मनजिंदर सिंह सिरसा, राजा इकबाल, और अभय वर्मा भी समिति का हिस्सा होंगे. इस प्रकार भाजपा पूरी तैयारी के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव की दिशा में कदम बढ़ा रही है और अगले कुछ महीनों में चुनावी रणनीति पर और काम करेगी. First Updated : Saturday, 16 November 2024