score Card

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 29 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सात महिला समेत 29 नक्सलियों ने बुधवार को सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि कुतुल एरिया कमेटी के अंतर्गत कार्यरत सात महिला समेत 29 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सात महिला समेत 29 नक्सलियों ने बुधवार को सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि कुतुल एरिया कमेटी के अंतर्गत कार्यरत सात महिला समेत 29 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया.

नक्सली संगठन

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में जनताना सरकार अध्यक्ष व नक्सलियों की दवाई शाखा का अध्यक्ष बुधराम वड़दा (39) भी शामिल है. नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण का सबसे बड़ा कारण जिले में चलाए जा रहे विकास कार्य है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के नक्सलियों को क्षेत्र में तेजी से बन रही सड़कें तथा गावों तक पहुंचती विभन्न सुविधाओं ने प्रभावित किया है, जिस कारण उनका नक्सली संगठन के विचारों से मोहभंग हो रहा है. 

कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अंदरूनी क्षेत्रों में शिविर स्थापित करने तथा क्षेत्र में चलाये जा रहे आक्रामक अभियानों और मारे जाने के भय ने भी इन्हें संगठन छोड़ने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जारी ‘माड़ बचाओ अभियान’ के दौरान यह सफलता मिली है.

2024 से अब तक 71 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले में वर्ष 2024 से अब तक 71 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और इस दौरान सुरक्षाबलों ने 60 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया तथा 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी। साथ ही उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा.

यह खबर सीधे सिंडीकेट भाषा से उठाई गई है. इसे जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है. 

calender
29 January 2025, 06:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag