हादसे पे हादसा..यूपी में मौतों का तांडव, 6 घंटों में 3 बड़े हादसों ने छीन लीं 18 जिंदगियां

UP accidents: यूपी में शुक्रवार को पहले पीलीभीत, फिर चित्रकूट और उसके बाद आगरा में 6 घंटों के अंदर तीन बड़े हादसों ने अब तक 18 लोगों की जिंदगियां छीन ली हैं. आज शाम लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और पानी के टैंकर की भीषण टक्कर हुई. हादसे में छह लोगों की मौत हुई, हालांकि अधिकारियों ने चार मौतों की पुष्टि की है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

UP accidents: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में मानो मौत का तांडव मच गया. छह घंटे के भीतर पीलीभीत, चित्रकूट और आगरा में तीन बड़े सड़क हादसों ने 18 लोगों की जान ले ली. इन हादसों ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. पहले पीलीभीत में हुए सड़क हादसे में 6 लोंगों की मौत हो गई, फिर चित्रकूट के रायपुरा थाना क्षेत्र में जीप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की जान चली गई. इसके बाद ताजा हादसे में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और पानी के टैंकर की भीषण टक्कर हुई, जिसमें छह लोगों की मौत हुई.

शुक्रवार की शाम लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और पानी के टैंकर की भीषण टक्कर हुई. टक्कर के बाद बस सड़क किनारे पलट गई. यह हादसा सकरावा-सौरिख थाना क्षेत्र के बीच हुआ. बस लखनऊ से आगरा की ओर जा रही थी, जबकि टैंकर यूपीडा का बताया जा रहा है. हादसे में छह लोगों की मौत हुई, हालांकि अधिकारियों ने चार मौतों की पुष्टि की है. इस दुर्घटना में 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 17 की हालत गंभीर है.

मंत्री जी ने मौके पर की मदद

हादसे के समय जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का काफिला भी वहीं से गुजर रहा था. मंत्री और उनके साथियों ने घायलों को बचाने में मदद की. उन्होंने जिला प्रशासन को हादसे की जानकारी देकर तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज और नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया.

पीलीभीत में कार पेड़ से टकराई

पीलीभीत के नेउरिया थाना क्षेत्र में एक कार पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार में सवार 11 लोगों में से छह की मौत हो गई. तीन लोगों की मौके पर ही जान चली गई थी. अन्य घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया.

चित्रकूट में जीप-ट्रक की टक्कर

चित्रकूट के रायपुरा थाना क्षेत्र में जीप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की जान चली गई. जीप प्रयागराज से आ रही थी, जबकि ट्रक रायपुरा की ओर जा रहा था. जीप में 11 लोग सवार थे, जिनमें छह की मौत हो गई और पांच को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया.

calender
06 December 2024, 03:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो