Delhi building collapse: तेज बारिश बनी मुसीबत! दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत गिरने से 4 की गई जान
दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज बारिश के बाद एक पुरानी इमारत ढह गई. इस दुर्घटना में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है.
Delhi building collapse: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा सामने आया, जब एक पुरानी इमारत भरभराकर ढह गई. इस दुखद घटना में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. एक व्यक्ति अब भी मलबे में जीवित दबा हुआ है, जिसे निकालने का प्रयास जारी है. एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया, "हमें सुबह करीब 2:50 बजे सूचना मिली कि एक मकान गिर गया है. हम तुरंत पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया." मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों का मानना है कि भारी बारिश और तेज आंधी के कारण इमारत कमजोर हुई, जिससे यह हादसा हुआ. राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है.


