चोरी की वारदातें, 4 मिनट में ताला तोड़ा और हो गए गायब! नोएडा पुलिस ने दबोच लिया चोर गैंग

नोएडा पुलिस ने एक चोर गैंग का पर्दाफाश किया, जो सिर्फ 4 मिनट में घरों से ताला तोड़कर चोरी कर लेते थे! ये चोर महंगे इलाकों को निशाना बनाते थे और मौका मिलते ही सारा सामान उड़ा ले जाते थे. जानिए कैसे पुलिस की मुस्तैदी ने उन्हें पकड़ लिया और उनके चौंकाने वाले तरीकों का खुलासा हुआ!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Noida: आजकल के अपराधी इतने चालाक हो गए हैं कि वो महज कुछ मिनटों में किसी भी घर या दुकान से कीमती सामान चुरा लेते हैं और फिर गायब हो जाते हैं. नोएडा में ऐसा ही एक चोर गैंग पकड़ में आया है, जो अपनी चपलता से कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका था. आइए जानते हैं इस गैंग का तरीका और पुलिस ने कैसे उन्हें गिरफ्तार किया.

सेक्टर-24 नोएडा पुलिस की मुठभेड़ में दो चोर गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ चोर सेक्टर-56 के टी-पॉइंट के पास सक्रिय हैं. जब पुलिस ने वहां दबिश दी, तो दो चोरों के साथ मुठभेड़ हुई. इनमें से एक आरोपी, विजय सिंह उर्फ अजूबा, घायल अवस्था में पकड़ा गया, जबकि दूसरा आरोपी, शिवम, पुलिस की कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों के पास से चोरी के सामान की बरामदगी हुई.

चोरों का तरीका: 4 मिनट में चोरी, फिर गायब!

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका तरीका बहुत ही खास था. वे महंगे इलाकों को टार्गेट करते थे, जहां लोग ज्यादातर घरों में ताला लगा कर चले जाते थे. ये दोनों आरोपित पहले उन इलाकों में रैकी करते थे और फिर मौका मिलते ही ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

उनका कहना था कि वे केवल 4 मिनट में चोरी करते थे और फिर तेजी से फरार हो जाते थे. ये चोर आस-पास स्थित दुकानों के पास मोटरसाइकिल खड़ा कर पैदल ही घरों की रैकी करते थे. अगर किसी ने उन पर शक किया तो वे खुद को रेस्टोरेंट या ढाबे में काम करने वाला बता कर वहां से निकल जाते थे.

चोरों की पहचान और गिरफ्तारी

आरोपियों ने अपनी गिरफ्तारी के बाद यह भी बताया कि वे बंद पड़े मकानों, दुकानों और फ्लैट्स में घुसकर कीमती सामान और नकदी चोरी करते थे. चोरी का सामान होने के बाद दोनों में रुपये बांट लिए जाते थे.

पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी

डीसीपी नोएडा, रामबदन सिंह ने बताया कि यह गैंग लंबे समय से सक्रिय था और पुलिस की कड़ी मेहनत से इस गैंग का पर्दाफाश हुआ. दोनों आरोपी अब पुलिस हिरासत में हैं और उनसे और पूछताछ की जा रही है ताकि यह जान सकें कि उनकी गिरोह के अन्य सदस्य कौन हैं और उन्होंने कहां-कहां चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

इस पूरे मामले ने यह साबित कर दिया कि किस तरह कुछ अपराधी अपनी चालाकी से पुलिस को चुनौती देते हैं, लेकिन सही समय पर पुलिस की कार्रवाई से वे पकड़े जाते हैं. अब ये चोर सलाखों के पीछे हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

calender
28 January 2025, 07:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो