46 साल के मजदूर का 83 साल का बेटा और 57 साल की पत्नी... हरियाणा में चौंकाने वाला केस, जांच जारी
हरियाणा के सिरसा में रहने वाला 46 वर्षीय मजदूर राजू सरकारी रिकॉर्ड की गलती का शिकार हो गया है. रिकॉर्ड में उसे एक 57 वर्षीय महिला का पति और 83 साल के बेटे का पिता दिखाया गया है, जबकि वह अविवाहित है और इन दोनों को जानता तक नहीं. इस गड़बड़ी के चलते उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा.

हरियाणा के सिरसा से एक अजीब और परेशान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गरीब मजदूर राजू को सरकारी रिकॉर्ड में ऐसी पत्नी और बेटा दे दिए गए हैं, जिनसे उसका कोई लेना-देना ही नहीं है. इस रिकॉर्ड की गड़बड़ी की वजह से न सिर्फ वह सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहा, बल्कि उसे तलाक लेने की सलाह भी दी जा रही है.
अब सरकारी गलती से जूझ रहा राजू
46 वर्षीय राजू बचपन में ही अनाथ हो गया था. उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और एक विवाहित बहन के अलावा उसका कोई नहीं है. वह मेहनत-मजदूरी करके अपना गुजारा करता है. उसके पास बीपीएल कार्ड भी है, जिससे वह सरकारी डिपो से सस्ता राशन लेता है.
सरकारी रिकॉर्ड में बना दिया गया पति और पिता
हाल ही में जब राजू राशन लेने डिपो पर गया तो डिपो संचालक ने कहा कि उसकी "पत्नी" पहले ही राशन ले चुकी है. जब राजू ने इस पर जांच की, तो पता चला कि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार उसकी पत्नी 57 वर्षीय मोना है और उसका एक बेटा भी है जिसकी उम्र 83 साल है! यह सुनकर राजू दंग रह गया, क्योंकि उसे न उस महिला की जानकारी है और न ही उसका कोई बेटा है.
पेंशन के लिए किया आवेदन
हरियाणा सरकार ने हाल ही में अविवाहित लोगों के लिए पेंशन योजना शुरू की थी. राजू ने जब उसके लिए आवेदन किया तो उसे बताया गया कि वह इस योजना के पात्र नहीं है, क्योंकि रिकॉर्ड के मुताबिक वह शादीशुदा है. जब वह शिकायत लेकर सरकारी दफ्तर पहुंचा तो अफसरों ने उसे यह कहकर टाल दिया कि “तलाक ले लो, तभी फायदा मिलेगा.
मैं किससे तलाक लूं, जिसे जानता ही नहीं?
राजू ने दुख जताते हुए कहा कि जिस महिला को वह जानता तक नहीं, उसे वह कैसे तलाक दे सकता है? अब उसकी सारी योजनाओं का लाभ इसी एक गलती के कारण अटका हुआ है. सरकारी सिस्टम की इस गड़बड़ी ने उसकी जिंदगी को उलझा कर रख दिया है.
जांच के आदेश अधिकारी ने मांगा रिकॉर्ड
सिरसा के कार्यवाहक अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. सुभाष चंद्र ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और उन्होंने तुरंत रिकॉर्ड मांगा है. उन्होंने कहा कि जांच किसी अन्य अधिकारी से कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर आप चाहें तो मैं इस पर वीडियो स्क्रिप्ट या सोशल मीडिया पोस्ट भी तैयार कर सकता हूँ.