सुप्रीम कोर्ट के फैसले से चंडीगढ़-खरड़ के 50 हजार लोगों को मिली बड़ी राहत, जानिए कैसे

पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ क्षेत्र के इको-सेंसिटिव जोन को पहले प्रस्तावित 3 किलोमीटर से घटाकर 100 मीटर करने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है. खरड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनमोल गगन मान ने इस फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस फैसले से नयांगांव और कांसल के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है. पहले 3 किलोमीटर का प्रस्ताव पारिस्थितिकी संवेदनशील क्षेत्र को बढ़ाकर भूमि की उपयोगिता कम कर रहा था और संपत्ति की कीमतों पर नकारात्मक असर डाल रहा था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी सरकार ने चंडीगढ़ क्षेत्र के इको-सेंसिटिव जोन को पहले प्रस्तावित 3 किलोमीटर से घटाकर 100 मीटर करने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है, जिससे नयांगांव और कांसल के हजारों परिवारों को बड़ी राहत मिली है.

 विधायक अनमोल गगन मान ने व्यक्त की खुशी

खरड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनमोल गगन मान ने इस फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस फैसले से नयांगांव और कांसल के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है. पहले 3 किलोमीटर का प्रस्ताव पारिस्थितिकी संवेदनशील क्षेत्र को बढ़ाकर भूमि की उपयोगिता कम कर रहा था और संपत्ति की कीमतों पर नकारात्मक असर डाल रहा था. अब 100 मीटर की सीमा से लोगों को अपने निर्माण कार्यों में रुकावट नहीं होगी और उन्हें ध्वस्तीकरण का डर भी नहीं रहेगा. 

50,000 से अधिक लोगों को फायदा 

विधायक ने कहा कि इस फैसले से 50,000 से अधिक लोगों को फायदा होगा. अब उनकी भवन निर्माण योजनाओं को कानूनी और प्रशासनिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस फैसले ने सरकार की लोगों के हितों के प्रति प्रतिबद्धता को साबित किया है. 

विधायक ने यह भी कहा कि यह जीत सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि लोगों की है. यह फैसला उनकी संपत्तियों की सुरक्षा और मानसिक शांति सुनिश्चित करने में मदद करेगा.

calender
19 March 2025, 07:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो