मोहाली में 6 मंजिला इमारत ढही, रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, 15 लोगों के दबे होने की संभावना

मोहाली में शनिवार की शाम एक तीन मंजिली इमारत भरभराकर गिर गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त इमारत के अंदर संचालित जिम में 15 से अधिक लोग मौजूद थे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है.

calender

पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक 6 मंजिला इमारत अचानक गिर गई. हादसे के वक्त इमारत के अंदर स्थित जिम में 15 से ज्यादा लोग मौजूद थे. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक, इस इमारत के पास बेसमेंट की खुदाई हो रही थी, और संभवतः इसी कारण इमारत की नींव कमजोर हो गई, जिससे यह हादसा हुआ.

पुलिस ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं और मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है. हादसे के समय जिम में कई लोग प्रैक्टिस कर रहे थे और यह हादसा अचानक हुआ, जिससे उन्हें बाहर भागने का समय नहीं मिला. आशंका जताई जा रही है कि जिम में मौजूद लोग मलबे में दबे हो सकते हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

डीसी आशिका जैन के मुताबिक, यह इमारत करीब 10 साल पुरानी थी. हादसे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है, और यह भी नहीं पता चल पाया कि हादसे के वक्त इमारत में कितने लोग थे. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि जिम में 15 से ज्यादा लोग थे. जिला प्रशासन जिम के प्रबंधकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है. First Updated : Saturday, 21 December 2024