एक दिन के लिए शिक्षा अधिकारी बनी 8वीं की छात्रा, विद्यालयों के लिए दिए अहम निर्देश

UP News: बीएसए बनी छात्रा रामकुमारी ने कार्यालय परिसर व उपस्थिति पंजिका रजिस्टर का अवलोकन किया गया. उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर न होने पर चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की गलती न हो.

calender

Mahoba News: उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान को बढ़ावा देने और छात्राओं को प्रेरित करने के लिए महोबा में एक खास पहल की गई. कस्तूरबा गांधी विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा रामकुमारी को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बनाया गया. बीएसए बनी छात्रा रामकुमारी ने कार्यालय का निरीक्षण किया और अभिलेखों की जांच की. उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के स्कूलों में सप्ताह में एक दिन खेलकूद का समय तय किया जाए. इसके अलावा, छात्रा के सुझावों को बीएसए ने स्वीकार किया और कहा कि वे उन्हें लागू करेंगे.

समाज में मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, चरखारी की छात्रा रामकुमारी को बीएसए नियुक्त किया गया था. कार्यालय पहुंचने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा ने उनका स्वागत किया और उन्हें बुके दिया. रामकुमारी ने कार्यालय के उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया और वरिष्ठ लिपिक अनिल कुमार द्विवेदी को चेतावनी दी कि भविष्य में उपस्थिति रजिस्टर में कोई गलती न हो. साथ ही, उन्होंने सभी कर्मचारियों को समय से कार्यालय में आने और अपने काम को समय पर निपटाने के निर्देश दिए. 

छात्रा बनी एक दिन की बेसिक शिक्षा अधिकारी

रामकुमारी ने खंड शिक्षा अधिकारी कबरई के कार्यालय का भी निरीक्षण किया. वहां सफाई में कमी देखी गई, तो खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव को सफाई सुधारने के निर्देश दिए. भोजन के दौरान छात्रा ने निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा जमीन पर न बैठे और उनके बैठने के लिए टाट-पट्टी की व्यवस्था की जाए. उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई रखने और अच्छे छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए भी निर्देश दिए. 

कर्मचारियों को दी सफाई की हिदायत

अंत में, एक दिन के लिए बीएसए बनी छात्रा रामकुमारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा ने कहा कि इस तरह की पहल से समाज में मिशन शक्ति को बढ़ावा मिलेगा और छात्राओं को अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलेगी. First Updated : Saturday, 30 November 2024