सेंट मैरी स्कूल की Online क्लास में चली गंदी फिल्म, अश्लील वीडियो देख बच्चें रह गए सन्न

चंडीगढ़ के सेंट मैरी स्कूल में छठवीं क्लास के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा था. तभी अचानक से कंप्यूटर स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगा, जिसके बाद क्लास को बंद कर दिया गया. छात्रों ने परिजनों ने इसे लेकर रोष जताया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

चंडीगढ़ के एक प्रसिद्ध स्कूल में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई, जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया. यहां छात्रों की ऑनलाइन क्लास चल रही थी, तभी अचानक कंप्यूटर स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगा. यह देखकर शिक्षक और छात्र दोनों सन्न रह गए और तुरंत क्लास को बंद करना पड़ा. इसके बाद मामले की जानकारी स्कूल प्रशासन को दी गई.

यह घटना चंडीगढ़ के सेक्टर-46 स्थित सेंट मैरी स्कूल में हुई. मंगलवार को छठी कक्षा की गणित की क्लास चल रही थी. जानकारी के मुताबिक, स्कूल के छात्र और शिक्षक ऑनलाइन क्लास में भाग ले रहे थे, तभी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो आ गया.

छात्रों के अभिभावकों का आक्रोश

इस घटना के बाद बच्चों के अभिभावक बहुत गुस्से में हैं. उन्होंने स्कूल प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इस घटना ने ऑनलाइन शिक्षा की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए हैं. अभिभावकों ने सरकार से भी इस मुद्दे पर सख्त कानून बनाने की अपील की है.

राजस्थान में भी हुआ था ऐसा ही मामला

पिछले साल जनवरी में राजस्थान के जोधपुर में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. जोधपुर के एक स्कूल में ऑनलाइन क्लास चल रही थी, तभी किसी ने स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चला दिया. इसके साथ ही महिला शिक्षक के बारे में अश्लील बातें भी लिखी गईं. जब जांच की गई, तो पता चला कि आठवीं कक्षा के चार छात्रों ने यह काम किया था. स्कूल ने इन छात्रों के माता-पिता को बुलाया और काउंसलिंग के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया.

calender
08 January 2025, 04:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो