Haryana: सोनीपत की प्रिंटिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 2 दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर मौजूद

हरियाणा के सोनीपत जिले के राय इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं. वहीं, मुंबई के धारावी में गैस सिलेंडर फटने से आग लगी, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ और 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. दोनों घटनाओं में आग के कारणों की जांच जारी है.

हरियाणा के सोनीपत जिले के राय इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग के कारण पूरे इलाके में धुआं फैल गया और आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगी. घटनास्थल पर कई दमकल वाहन भेजे गए है, जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग के कारण फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

दमकल कर्मी आग को बुझाने के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे हैं और किसी तरह की और बड़ी घटना से बचने के लिए इलाके को खाली करवा लिया गया है.

मुंबई के धारावी में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग

एक अन्य घटना में, मुंबई के धारावी क्षेत्र में सोमवार रात गैस सिलेंडर के फटने से आग लग गई. हालांकि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ. ये घटना रात करीब 9:50 बजे हुई जब एक ट्रक सायन-धारावी लिंक रोड के पास नेचर पार्क, पीएनजीपी कॉलोनी के पास खड़ा था. आग की लपटें उठने से इलाके में दहशत फैल गई और इस कारण सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया. पुलिस ने बताया कि ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और इस मामले में जांच जारी है.

19 दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग

घटना के दौरान 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. दमकल विभाग ने इसे लेवल 2 की स्थिति घोषित किया और आग को बुझाने के लिए कुल 19 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया. हालांकि, आग को नियंत्रित कर लिया गया, लेकिन इस घटना ने आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था. आग के कारण होने वाले नुकसान की जांच की जा रही है और इसके कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम भी मौके पर मौजूद है.

आग के कारणों की जांच जारी

दमकल अधिकारी ने बताया कि आग की जांच की जा रही है, लेकिन फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि सिलेंडर फटने के कारण आग लगी. मामले की जांच करने के बाद ही घटना के सही कारण का पता चल सकेगा.

calender
25 March 2025, 06:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो