दिल्ली के मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत, कई लोग मलबे में फंसे
दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की खबर मिलते ही डॉग स्क्वॉड, पुलिस और एनडीआरएफ मौके पर पहुंचीं. डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों ने अब तक चार शव बरामद किए हैं. कई लोग मलबे में फंसे हैं.

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. शक्ति विहार कॉलोनी में एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई. इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं.
जैसे ही हादसे की खबर मिली, पुलिस, फायर ब्रिगेड और NDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव का काम शुरू कर दिया. अब तक 8 से 10 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला जा चुका है.
रात को मौसम बिगड़ा था
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात दिल्ली में अचानक मौसम बदल गया. तेज बारिश और आंधी-तूफान आया, जिससे शहर के कई इलाकों में परेशानी हुई. माना जा रहा है कि इसी खराब मौसम की वजह से इमारत गिर गई हो, लेकिन इसकी असली वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.
फायर ऑफिसर ने क्या बताया?
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया, "हमें सुबह करीब 2:50 बजे इमारत गिरने की सूचना मिली. जब हम मौके पर पहुंचे, तो देखा कि इमारत पूरी तरह गिर चुकी है और कई लोग मलबे में दबे हैं. हमारी टीम और NDRF लगातार बचाव का काम कर रही है."
एक और हादसा पिछले हफ्ते भी हुआ था
पिछले हफ्ते भी दिल्ली के मधु विहार इलाके में धूल भरी आंधी के दौरान एक निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत की दीवार गिर गई थी. उस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे.


