score Card

Video: 'एक और राउंड...,ओम नमः शिवाय', नशे में धुत कार सवार ने 4 लोगों को रौंदा..., फिर चिल्लाया

गुजरात के वडोदरा में होली की रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक, जब नशे में धुत दो युवकों ने 120 किमी/घंटा की रफ्तार से कार चलाते हुए चार लोगों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद आरोपी का अजीब बर्ताव कैमरे में कैद हुआ, जिसमें वह "एक और राउंड" चिल्लाते और फिर "ओम नमः शिवाय" का जाप करते नजर आया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Video: गुजरात के वडोदरा में होली की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी.नशे में धुत दो युवक 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार दौड़ा रहे थे, जब उन्होंने चार राहगीरों को कुचल दिया.इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लेकिन जो हुआ, उसने वहां मौजूद लोगों और पुलिस को भी चौंका दिया. दुर्घटना के बाद, कार से बाहर निकले आरोपी ने पहले "एक और राउंड" चिल्लाया और फिर "ओम नमः शिवाय" का जाप करने लगा. 

CCTV फुटेज में कैद हुआ भयानक मंजर  

यह हादसा गुरुवार रात वडोदरा के करीलीबाग इलाके में हुआ.सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि हादसे के बाद काले टी-शर्ट में आरोपी कार से बाहर निकलता है, जिसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त है.इसके बाद वह हवा में हाथ उठाकर "एक और राउंड" चिल्लाने लगता है और फिर "ओम नमः शिवाय" का जाप करने लगता है.इस दौरान लोग घायलों की मदद करने के लिए दौड़ते हैं, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो जाता है. 

 120 की रफ्तार बनी मौत का कारण  

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी रक्षित चौरसिया कार चला रहा था, जबकि कार मालिक निमित चौहान उसके साथ वाली सीट पर बैठा था.पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों युवक एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में क्लासमेट हैं और होली के जश्न के दौरान शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर स्टंट कर रहे थे. 

 महिला की मौत, नाबालिग बेटी भी थी साथ  

इस हादसे में हेमानी पटेल नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जो अपनी नाबालिग बेटी के साथ होली के रंग खरीदने निकली थी.बाकी तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

 गुस्साए लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई  

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा भड़क उठा.रक्षित चौरसिया को भीड़ ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी.हालांकि, पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर उसे हिरासत में लिया और स्थिति को काबू में किया. 

 दोनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच  

पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.रक्षित चौरसिया उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है और वडोदरा में कानून की पढ़ाई कर रहा है.जबकि कार मालिक निमित चौहान वडोदरा का ही रहने वाला है. 

नशे में लापरवाही बनी जानलेवा  

यह हादसा एक बार फिर साबित करता है कि शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चलाना कितना खतरनाक हो सकता है.पुलिस अब इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. 

calender
14 March 2025, 08:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag