गाजियाबाद में शराब की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का स्टॉक जलकर राख
गाजियाबाद में रविवार देर रात एक मॉडल शॉप और रेस्टोरेंट में आग लग गई, जिसकी लपटें और घना धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था. आग की सूचना रात 1:16 बजे फायर स्टेशन और पुलिस को दी गई. चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दुकान में कई ब्रांड की शराब रखी हुई थी. इस घटना में लाखों का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में एक शराब की दुकान में भीषण आग लग गई. भीषण आग में कई लाख रुपये की शराब जलकर राख हो गई. रविवार रात करीब 1 बजे आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई और चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस घटना में लाखों का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
मॉडल शॉप और रेस्टोरेंट में लगी आगी
गाजियाबाद में रविवार देर रात एक मॉडल शॉप और रेस्टोरेंट में आग लग गई, जिसकी लपटें और घना धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था. आग की सूचना रात 1:16 बजे फायर स्टेशन और पुलिस को दी गई. चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दुकान में कई ब्रांड की शराब रखी हुई थी, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.