गाजियाबाद में शराब की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का स्टॉक जलकर राख

गाजियाबाद में रविवार देर रात एक मॉडल शॉप और रेस्टोरेंट में आग लग गई, जिसकी लपटें और घना धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था. आग की सूचना रात 1:16 बजे फायर स्टेशन और पुलिस को दी गई. चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दुकान में कई ब्रांड की शराब रखी हुई थी. इस घटना में लाखों का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में एक शराब की दुकान में भीषण आग लग गई. भीषण आग में कई लाख रुपये की शराब जलकर राख हो गई. रविवार रात करीब 1 बजे आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. 

आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई और चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस घटना में लाखों का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

मॉडल शॉप और रेस्टोरेंट में लगी आगी 

गाजियाबाद में रविवार देर रात एक मॉडल शॉप और रेस्टोरेंट में आग लग गई, जिसकी लपटें और घना धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था. आग की सूचना रात 1:16 बजे फायर स्टेशन और पुलिस को दी गई. चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दुकान में कई ब्रांड की शराब रखी हुई थी, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

calender
24 March 2025, 08:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो