फेसबुक के प्यार में गदर फिल्म तारा सिंह बना UP का बाबू, सरहद पार कर पहुंचा पाकिस्तान
प्यार में अक्सर लोग दिल से कुछ भी कर जाते हैं, जैसे घरवालों से लड़ाई करना, शहर बदलना या फिर अपने प्रेमी से मिलने के लिए सरहद पार करना. ऐसा ही एक दिलचस्प मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से सामने आया है, जहां अलीगढ़ के एक युवक ने पाकिस्तानी महिला से प्रेम संबंधों के कारण भारत से पाकिस्तान पहूंच गया.
प्यार एक ऐसी चीज है जिसके लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. यह एक ऐसी भावना है, जो न सिर्फ इंसान के दिल को छूती है, बल्कि उसे किसी भी कठिनाई को पार करने की ताकत भी देती है. किसी से गहरी मोहब्बत करना, खुद को उस व्यक्ति के करीब महसूस करना और उसके लिए कुछ भी करने का ख्याल ही लोगों को बेखौफ बना देता है. इस बीच एक ऐसा ही प्यार का मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से सामने आया है. यहां अलीगढ़ के एक शख्स अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अवैध रूप से पाकिस्तान पहूंच गया.
पुलिस के मुताबिक शख्स का नाम बादल बाबू है, जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है. वह पाकिस्तान में बिना वीजा और कानूनी दस्तावेज के घुसने की बात कबूल की थी. बादल को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है मामला
यह मामला 27 दिसंबर का है, जब पंजाब पुलिस ने एक भारतीय नागरिक, बादल बाबू को गिरफ्तार किया. बादल अलीगढ़ का रहने वाला था और वह पाकिस्तान में अवैध रूप से घुस आया था. जानकारी के मुताबिक, बादल के पास पाकिस्तान में रहने का वीजा या कोई अन्य कानूनी दस्तावेज नहीं था. पुलिस ने उसे फैक्ट्री के पास गिरफ्तार किया और उसने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि वह बिना किसी अनुमति के पाकिस्तान में रह रहा था.
पाकिस्तानी पुलिस ने बादल के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मामला दर्ज किया. गिरफ्तार होने के बाद बादल को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया और 10 जनवरी 2025 को फिर से अदालत में पेश करने का आदेश दिया गया है.
फेशबूक पर हुआ था प्यार
पूछताछ में बादल ने स्वीकार किया कि उसने फेसबुक पर एक पाकिस्तानी महिला से संपर्क किया था, जिसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. पहले भी वह सीमा पार करने की कोशिश कर चुका था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. आखिरकार, अपनी तीसरी कोशिश में वह पाकिस्तान में प्रवेश करने में कामयाब हो गया.
दिपावली से घर से बाहर रह रहा था शख्स
बादल के परिवार के अनुसार, वह दीपावली से पहले दिल्ली गया था, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा. हालांकि, कुछ दिन पहले उसने घरवालों से वीडियो कॉल पर बात की थी, लेकिन बाद में यह खबर मिली कि वह पाकिस्तान चला गया. परिवार ने बताया कि बादल दिल्ली में कपड़ों की सिलाई का काम करता था, दीपावली से पहले घर से दिल्ली गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा.