दिल्ली के कीर्ति नगर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कमरे में सो रहे दो लोगों की दम घुटने से मौत

Delhi's Kirti Nagar: दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में शनिवार की रात लकड़ी के सामान में आग लग गई. इस हादसे में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक, आग को बुझा लिया है. दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Delhi's Kirti Nagar:  दिल्ली के कीर्ति नगर में एक फैक्ट्री में आग लगने से दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. यह घटना तड़के सुबह हुई. आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. मृतकों के शवों को फैक्ट्री से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

कीर्ति नगर में फर्नीचर की मार्केट है, और जिस फैक्ट्री में आग लगी थी, वहां फर्नीचर और एक लड़की का सामान रखा हुआ था. आग लगने से फैक्ट्री में धुआं फैल गया, जिससे वहां सो रहे दो युवकों की मौत हो गई. इनमें एक युवक उत्तर प्रदेश का, और दूसरा बिहार का निवासी था. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है.

 फैक्ट्री में लगी भीषण आग

पुलिस के अनुसार, आग लगने की जानकारी सुबह करीब 4:30 बजे मिली. तत्काल सात फायर टेंडर मौके पर भेजे गए. काफी मेहनत के बाद आग बुझाई गई. जब फायर ब्रिगेड की टीम ऊपर के कमरे में पहुंची, तो दरवाजा बंद था. उन्होंने मुश्किल से दरवाजा खोला और अंदर दो लोगों के शव पाए.

दो लोगों की दम घुटने से मौत

मृतकों की पहचान की गई है. एक युवक का नाम अतुल राय है, जो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है और फैक्ट्री में लेबर का काम करता था. दूसरा युवक नंद किशोर है, जो बिहार का रहने वाला है और माल ढोने का काम करता था. पुलिस ने दोनों के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी है.

calender
03 November 2024, 12:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो